scriptकिसी से भी शेयर न करें ये 7 जानकारियां, वर्ना खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट | SBI Alert: Do not share these 7 information with anyone | Patrika News
भोपाल

किसी से भी शेयर न करें ये 7 जानकारियां, वर्ना खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

कोई भी फ्रॉड होने पर बैंक को तुरंत सूचना दें…

भोपालDec 21, 2020 / 11:55 am

Ashtha Awasthi

भोपाल। मार्च में शुरु हुए कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बाद से ही जिस प्रकार से ऑनलाइन लेन-देन में बढ़ोतरी हुई है, उसके बाद से ही ऑनलाइन ठगी (online transactions) के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों मध्यप्रदेश में बैंक फ्रॉड के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां बैंक अधिकारी बनकर जालसाजों ने लोगों को ठगा है। बैंक अधिकारी के तौर पर बात करते हुए वह केवाईसी को वैध करने के जरूरत को बताकर ग्राहकों से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने या ओटीपी मांगते हैं और आपका पूरा बैंक खाता खाली कर देते हैं।

https://twitter.com/hashtag/SBI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऐसे ही फ्रॉड से अलर्ट रहने लिए कहा है। अगर आप बैंक के द्वारा बताई गई इन 7 टिप्स को ध्यान में रखते हैं तो कोई आपके बैंक अकाउंट (bank account) में सेंध नहीं लगा पाएगा। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में…

online fraud : मात्र 3% ब्याज पर loan का झांसा देकर 2.83 लाख की ठगी

1) किसी भी व्यक्ति से ओटीपी साझा न करें।
2) हमेशा रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन से बचें।
3) जिस व्यक्ति को आप नहीं जानते हैं उससे अपने आधार की कॉपी साझा न करें।
4) अपने बैंक खाते में अपनी नई सम्पर्क डिटेल अपडेट करें।
5) लगातार अपना पासवर्ड बदलते रहें।
6) अपने मोबाइल और गोपनीय डेटा को किसी के साथ साझा न करें।
7) किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y73il

Home / Bhopal / किसी से भी शेयर न करें ये 7 जानकारियां, वर्ना खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो