scriptअब बच्चों को स्कूलों में मिलेगा पका हुआ भोजन, जिले के 80 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित | school education news mp bhopal | Patrika News
भोपाल

अब बच्चों को स्कूलों में मिलेगा पका हुआ भोजन, जिले के 80 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

– स्कूल खुलने के बाद फिर शुरू होने जा रही मध्याह्न भोजन की व्यवस्था
 

भोपालNov 25, 2021 / 10:36 pm

praveen malviya

अब बच्चों को स्कूलों में मिलेगा पका हुआ भोजन, जिले के 80 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

अब बच्चों को स्कूलों में मिलेगा पका हुआ भोजन, जिले के 80 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

भोपाल. जिले के प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को अब स्कूलों में फिर मध्याह्न भोजन मिलने लगेगा। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) की ओर से स्कूलों में विद्यार्थियों को पुन: गर्म पका हुआ भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मध्याह्न भोजन के फिर से शुरू होने से सरकारी स्कूलों के बच्चों
को पोषण युक्त आहार मिल सकेगा वहीं इससे स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बढऩे का अनुमान है।

कोरोना संक्रमण काल में स्कूलों में कक्षाएं बंद होने के साथ विद्यार्थियों तक मध्याह्न भोजन पहुंचना बंद हो गया था। कुछ महीनों बाद विद्यार्थियों को लाभांवित करने के लिए उन्हें सूखा राशन प्रदान करने की व्यवस्था शुरू की गई थी। लेकिन सूखा राशन वितरण में पोषक दाल और तेल निरंतर नहीं पहुंच सका और कुछ ही त्रैमासिक वितरण में इसे शामिल किया जा सका। सूखे गेहूं, चावल से बच्चों को पोषण नहीं पहुंचने का सवाल भी उठता रहा है।
कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने के बाद जैसे ही स्कूल 100 फीसदी क्षमता से खुलने शुरू हुए, मध्याह्न भोजन पुन: दिए जाने की मांग भी उठने लगी। स्थितियां सामान्य होने के बीच सोशल डिस्टेसिंग के साथ मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय शासन की ओर से लिया गया है। जिले में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में 80 हजार से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं, इस व्यवस्था से इन विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

Home / Bhopal / अब बच्चों को स्कूलों में मिलेगा पका हुआ भोजन, जिले के 80 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो