scriptशिवराज राशन वाहन में हुए सवार, पूछा- इसमें राशन सही तुलेगा, कोई गड़बड़ तो नहीं कर पाएगा? | Shivraj boarded the ration vehicle, asked- Will the ration be weighed | Patrika News
भोपाल

शिवराज राशन वाहन में हुए सवार, पूछा- इसमें राशन सही तुलेगा, कोई गड़बड़ तो नहीं कर पाएगा?

———– 31 दिसंबर तक 89 ब्लॉक में राशन आपके ग्राम पहुँचाने का लक्ष्य————

भोपालNov 16, 2021 / 09:34 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Jandarshan Yatra in Jhirnya

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय से राशन आपके द्वार योजना के तहत राशन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहाँ शिवराज पखुद राशन वाहन में चढ़ गए। इसके बाद राशन तोलने वाले तौलकांटा और वजन की घड़ी पर इशारा करके अफसरों से पूछा कि इससे राशन सही तुलेगा, कोई गड़बड़ी तो नहीं कर पाएगा। इस पर अफसरों ने कहा कि राशन का तौलकांटा बिलकुल ठीक है, इसमें कोई गड़बड़ नहीं है। इसके बाद राशन वाहनों को रवाना कर दिया गया। यहां शिवराज ने 12 वाहनों को रवाना किया। यहाँ मीडिया से बातचीत में शिवराज ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से हमारे जनजातीय भाई-बहनों को बिना कष्ट के उनके ग्राम और घर तक आवश्यक अन्न उपलब्ध हो जाएगा। पूर्व में राशन की दुकान पर जाकर ही राशन लेना होता था। 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ जनजातीय गौरव दिवस समारोह के अवसर पर किया है। अब शिवराज ने वाहनों को रवाना किया। इनमें 2 टन राशन प्रति वाहन आ जायेगा। यहाँ शिवराज ने कहा कि योजना में जो युवक दायित्व निभा रहे हैं, वे शासकीय सेवक न होकर जनजातीय वर्ग से ही चयनित किए गए हैं। वाहन में तौल कांटा और सेल्समैन का प्रबंध होने से उपभोक्ताओं का हित सुनिश्चित होगा। योजना में प्रत्येक ग्राम के लिए दिन निर्धारित कर अनाज वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
———————
ऐसी है योजना-
मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 20 जिलों की 4 हजार उचित मूल्य दुकानों से वितरित होने वाली राशन सामग्री वाहनों द्वारा जनजातीय वर्ग के उपभोक्ताओं तक पहुँचाई जाएगी। इस व्यवस्था में 450 वाहन लगेंगे। योजना से लाभान्वित ग्रामों की संख्या 7 हजार 500 है।
————-

Home / Bhopal / शिवराज राशन वाहन में हुए सवार, पूछा- इसमें राशन सही तुलेगा, कोई गड़बड़ तो नहीं कर पाएगा?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो