scriptमध्यप्रदेश / मंत्रिमंडल में आएंगे 20 नए मंत्री, 31 को हो सकता है शपथ ग्रहण | shivraj cabinet expansion 2020 new minister oath ceremony | Patrika News
भोपाल

मध्यप्रदेश / मंत्रिमंडल में आएंगे 20 नए मंत्री, 31 को हो सकता है शपथ ग्रहण

शिवराज मंत्रिमंडल के लिए कई दावेदारों के नाम लगभग फाइनल, नेताओं के भोपाल पहुंचने का सिलसिला तेज…।

भोपालMay 29, 2020 / 12:53 pm

Manish Gite

01_3.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल में आने वाले नए मंत्रियों के नाम लगभग फाइनल हो गए हैं। 31 को शपथ ग्रहण समारोह रखने की आ रही खबरों के बीच दावेदारों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। पार्टी नेताओं के मुताबिक 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर देशभर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बाद 31 मई या 1 जून को शपथ ग्रहण समारोह ( oath ceremony ) हो सकता है।

 

 


शिवराज मंत्रिमंडल ( shivraj cabinet 2020 ) के विस्तार की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा हो चुकी है। विस्तार में 22 से 24 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। 30 मई को भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार का एक साल पूरा होने पर वर्चुअल रैलियां और वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन कर रही है। दो दिन संगठन की उसमें व्यस्तता रहेगी। राजभवन में कोरोना संक्रमम के केस सामने आने के बाद विचार किया जा रहा है कि शपथ ग्रहण किसी अन्य स्थान पर कराया जाए।

 

पुराने लोगों को मिलेगा मौका
शिवराज कैबिनेट में पहले जो नेता मंत्री रह चुके हैं, उन्हें फिर से शामिल किया जाए या नहीं इस पर पेंच फंसा हुआ था। संगठन चाहता था कि नए चेहरों को मौका दिया जाए, लेकिन सूत्रों के अनुसार गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह और राजेंद्र शुक्ला को फिर से लिए जाने पर सहमति बन गई है। बाकी पूर्व मंत्रियों के नामों पर फिलहाल विचार चल रहा है।

 

कमलनाथ के बयान पर क्या बोले शिवराज
इधर, शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि दिल बहलाने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है। सारी योजनाएं बंद कर जनका को धोखा देने वाले और सरकार को भ्रष्टाचार का जरिया बनाने वालों पर से जनता का अब विश्वास उठ गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले छिंदवाड़ा दौरे पर गए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से कहा था कि अभी इंटरवल है और हम फिर सत्ता में आएंगे। हम उप चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

 

राजभवन में ही होगा शपथ ग्रहण
हाल ही में राजभवन में 7 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह कराए जाने पर संशय की स्थिति थी। क्योंकि भोपाल कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने राजभवन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। हालांकि राजभवन में इसके बावजूद भी शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। क्योंकि कंटेनमेंट क्षेत्र राजभवन के भीतर आवासीय परिसर में हैं, जहां संक्रमण फैला है। अंत राजभवन में सामान्य गतिविधियां जारी रहेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो