scriptएमपी नगर में स्मार्ट स्ट्रीट टर्मिनल शुरू होने से पहले ही हो रहा जर्जर | Smart street terminal in MP Nagar is shaken even before it starts | Patrika News
भोपाल

एमपी नगर में स्मार्ट स्ट्रीट टर्मिनल शुरू होने से पहले ही हो रहा जर्जर

-बसों के छांव में खड़ा करने लिए बनाए एंटिक शेड भी हो रहे खराब, एक फीट ऊंटे सीमेंट कांक्रीट का प्लेटफार्म भी टूट रहा है।

भोपालDec 03, 2019 / 01:01 pm

चन्द्र प्रकाश भारती

एमपी नगर में स्मार्ट स्ट्रीट टर्मिनल शुरू होने से पहले ही हो रहा जर्जर

एमपी नगर में स्मार्ट स्ट्रीट टर्मिनल शुरू होने से पहले ही हो रहा जर्जर

भोपाल। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश की पहली स्मार्ट स्ट्रीट एमपी नगर चौराहे पर करीब दस लाख रुपए की लागत से पिछले दो सालों से तैयार हो रही है। करीब 250 मीटर के क्षेत्र को स्मार्ट स्ट्रीट के तौर पर विकसित तो छह माह पहले हो चुकी है,लेकिन इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है, इसके पहले ही खूबसूरत बने एंटिक शेड कई जगह से फटने लगा है।

 

वाहनों से आवागमन के लिए बनाए ऊंटे प्लेटफार्म पर लो फ्लोर बसों का आवागमन भी शुरू नहीं हुआ है और यह टूटने लगे है। इसके शुभारंभ की अभी तक तारीख ही तय नहीं सकी है। बोर्ड ऑफिस से ज्योति टॉकिज के बीच जितने हिस्से में इन्हे विकसित किया गया है, वहां भी कई जगह अवैध दुकानें लग रही है। सितंबर 2018 तक लोगों को ये पूरा क्षेत्र एक नए स्वरूप में लाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन एक साल बाद भी इसे शुरू नहीं किया गया है।

9.50 करोड़ रुपए का बना था बजट
पार्किंग से लेकर हॉकर्स कॉर्नर, बस स्टॉप, ओपन रीक्रिएशन एरिया, बस इंटरचेंज टर्मिनल, बस-वे समेत तमाम तरह के जनउपयोगी काम यहां किए जाना है।
– बिजली की पूरी लाइन अंडरग्राउंड हो जाएगी, पूरे क्षेत्र में एक भी तार बाहर खंभे पर नजर नहीं आएगा
– इस क्षेत्र से गुजर रहे नाले और नालियों को पूरी तरह व्यवस्थित कर अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा, जलभराव की दिक्कत नहीं बनेगी।
– बोर्ड ऑफिस चौराहा के पास सुव्यवस्थित हॉकर्स कॉर्नर विकसित किया जाएगा।
– इसके मल्टी लेवल पार्र्किंग भी बन चुकी है।
– 02 मीटर तक की चौड़ाई का फुटपाथ बनाया जा चुका है।
– ज्योति टॉकीज के सामने बिजली कंपनी कार्यालय की ओर सड़क के बीच फूड काउंटर्स विकसित हो चुका है।
– इसके पास स्मार्ट सायकिल स्टैंड भी बन चुका है।
– दो कार पार्किंग व चार दो पहिया पार्किंग स्थल विकसित किए गए है।
– पूरा क्षेत्र सोलर पैनल से रोशन होगा, जिसके लिए चार जगह पर सोलर पैनल लगाए जाना है।
-बोर्ड ऑफिस के पास इसमें 27 वर्गमीटर के 8 बस वे होंगे, जहां अलग-अलग क्षेत्रों से बसें आकर लोगों को उतारेगी और उन्हें बड़े बस टर्मिनल की तरह शहर के हर हिस्से के लिए बस मिल जाएगी।


स्मार्ट स्ट्रीट का तेजी से फिनिशिंग का चल रहा है, जिसमें जो सिविल वर्क हो चुका है और उसमें तो टूटफूट हुई है, वहीं सुधारी जाएगी। अभी इसके शुभारंभ की तारीख तो तय नहीं हुई है,लेकिन जल्द ही इसे शुरू किया जाना है।
-नितिन , प्रवक्ता, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

Home / Bhopal / एमपी नगर में स्मार्ट स्ट्रीट टर्मिनल शुरू होने से पहले ही हो रहा जर्जर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो