
bhopal
भोपाल@पत्रिका. कुशाभाऊ ठाकरे अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आइएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर 30 देशों के निशानेबाजों के अलावा ऑफिशियल्स मौजूद रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल के अलावा मप्र के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम भोपाल को खेल हब बना कर रहेंगे। हम जो कहते हैं वह करेंगे। खेलों के लिए पैसे की कमी नहीं रहेगी। चौहान ने रिमोट का बटन दबा कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। साथ ही उन्होंने नाथूखेड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भूमि-पूजन और फाइनल रेंज का उद्दघाटन किया। इस मौके पर चौहान ने कहा कि अतिथि देवो भव: हमारे देश की परम्परा है। भारत के हृदय प्रदेश में सभी अतिथियों और खिलाड़ियों को कोई असुविधा नहीं होगी।
वीडियो देखें- https://dai.ly/x8jbjzm
उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं। विश्व के कल्याण की परम्परा है। खेल केवल जीतने के लिए नहीं सीखने के लिए भी खेला जाता है। खेल तनाव दूर कर हमें प्रसन्न और स्वस्थ रखता है और प्रतिस्पर्धा बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश खेलों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, आइएसएसएफ के प्रेसिडेंट लुसियानो रॉसी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह और प्रमुख सचिव खेल दीप्ति गौड़ मुखर्जी आदि मौजूद रहे।
मलखंभ का हुआ प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान विदेशी खिलाडि़यों ने मप्र को राज्य खेल मलखंभ का रोमांच देखा। इस दौरान मप्र के खिलाडि़यों ने हैरतंगेज करतब दिखाए। जिसे देखकर विदेशी खिलाड़ी रोमांचित हुए।
वीडियो देखें- https://dai.ly/x8jbjzm
भोपाल की सुंदरता भी अद्धितीय
आईएसएसएफ अध्यक्ष लुसियानो रॉसी ने कहा कि भारत सुंदर देश है। भोपाल की सुंदरता भी अद्धितीय है। एनआरआई अध्यक्ष रणिंदर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। बतादें कि भारत में नई दिल्ली के बाहर आईएसएसएफ का अब तक का पहला आयोजन है। इसमें 30 देशों के करीब 200 निशानेबाज हिस्सा ले रहे है। भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जीन क्विकमपोइक्स, इवेंट में रियो ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज़ शामिल है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन, रुद्राक्ष पाटिल भी एक्शन में दिखाई देंगे, साथ ही दो मौजूदा एयर पिस्टल विश्व चैंपियन, चीन के लियू जिनयाओ और लू काइमन भी एक्शन में दिखाई देंगे।
Published on:
22 Mar 2023 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
