scriptVIDEO STORY: चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का असर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | super cyclone Nisarg Heavy rain alert video | Patrika News
भोपाल

VIDEO STORY: चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का असर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

निसर्ग तूफान का असर मध्यप्रदेश में भी, मौसम विभाग ने कहा होगी भारी बारिश…।

भोपालJun 03, 2020 / 02:21 pm

Manish Gite

01_2.png

भोपाल। अरब सागर से उठा भीषण चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ महाराष्ट्र ते तट पर टकराने वाला है। इसके और आगे बढ़कर मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल तक असर दिखाने की संभावना है। इस दौरान भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में भारी या अति भारी बारिश की आशंका ( Heavy rain alert ) है।

मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक के मुताबिक निसर्ग तूफान ( super cyclone Nisarg ) के असर से पश्चिमी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसका असर मध्यप्रदेश के भोपाल से लेकर इंदौर, उज्जैन और राजस्थान, गुजरात की सीमा तक लगे जिलों तक रहेगा।

01_2.png

Home / Bhopal / VIDEO STORY: चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का असर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो