जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मंगलवार रात बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। रात को जब कोर्ट परिसर में सन्नाटा था उस वक्त चोरों ने अंदर घुस कर 4 दुकानों में रखे कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रिकल सामान चुराए। साथ ही स्टाम्प और नोटरी रजिस्टर भी उठाकर ले गए। जिन दुकानों में चोरी हुई है उनके मालिक हैं कुबेर चंद वर्मा, किशोर सोनी, सुरेंद्र वर्मा और मिश्रीलाल हैं।