scriptत्यौहारों से पहले रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, इन 6 जोड़ी ट्रेनों को मिली मंजूरी | These 6 pair trains will run before Diwali | Patrika News
भोपाल

त्यौहारों से पहले रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, इन 6 जोड़ी ट्रेनों को मिली मंजूरी

भोपाल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को मंजूरी दे दी है…..

भोपालOct 11, 2020 / 11:27 am

Ashtha Awasthi

rail.png

trains

भोपाल। त्यौहारों से पहले रलवे लगातार एक के बाद एक कई ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़ी ट्रेनों की रफ्तार एक बार से शुरु हो गई है। यात्रियों को बता दें कि रेलवे भोपाल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। आने वाले हफ्तों में हरिद्वार, लखनऊ, अमृतसर और नागपुर के लिए भी भोपाल से ट्रेन मिलेगी। इस रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है।

चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेंन

जानकारी के लिए बता दें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हरिद्वार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ , नागपुर से अमृतसर के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो भोपाल से होकर अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। आने वाली 15 अक्टूबर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी। ये ट्रेन हरिद्वार- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 16 अक्टूबर से हरिद्वार से अपने नियमित निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। यह दोनों ही ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।

Court peon died after being hit by a train
IMAGE CREDIT: patrika

हबीबगंज स्टेशन पर रुकेगी

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से तथा यही ट्रेन लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18 अक्टूबर से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी। यह दोनों ट्रेन भोपाल मण्डल के हबीबगंज स्टेशन पर रुकेगी। वलसाढ़-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से चलेगी दोनों दिशाओं से होकर चलगी, वही डॅा. अंबेडकर नगर से कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से व कामाख्या- डॅा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से चलेगी. दोनों ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।

भोपाल स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रेन

नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17 अक्टूबर से तथा अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक ऐसी स्पेशल एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी। यह एसी एक्सप्रेस निर्धारित समय-सारणी के अनुसार रहेगी। यह दोनों ट्रे्न भोपाल स्टेशन पर रुकेगी। वही भोपाल-नईदिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की तारीख की घोषणा जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Home / Bhopal / त्यौहारों से पहले रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, इन 6 जोड़ी ट्रेनों को मिली मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो