scriptइस बार देरी से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानिए क्या है कारण | This time, 10th and 12th examinations will be delayed in mp | Patrika News
भोपाल

इस बार देरी से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानिए क्या है कारण

इस बार परीक्षा 15 अप्रैल के बाद होने की है संभावना…

भोपालDec 09, 2020 / 03:26 pm

Ashtha Awasthi

exam.png

परीक्षाएं

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण एमपी (mp board) सभी स्कूल 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे। इस दौरान छात्रों के लिए कोई भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस बार एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 (10th and 12th examinations) का आयोजन देरी से होगा। हर बार मार्च के पहले सप्ताह में इसे आयोजित किया जाता रहा है कि लेकिन इस बार ये परीक्षा 15 अप्रैल के बाद होने की संभावना है।

jee advance exam 2021

नियमित कक्षाएं शुरु करने के निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन दिन पहले ही स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा की थी, जिसमें 10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएं शुरु करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल कोरोनवायरस महामारी के मद्देनजर अगले साल 31 मार्च 2021 तक बंद रखने का फैसला लिया था।

2019_12image_14_05_416398420841177-exam-representa.jpg

नहीं हुआ परीक्षा केंद्रो का निर्धारण

वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड, परीक्षा की तैयारी को लेकर अभी अपने पहले चरण में हैं। कोरोना के चलते मंडल अभी तक अपने परीक्षा केद्रों पर निर्धारण नहीं कर पाया है। वहीं अभी तक स्टूडेंट को परीक्षा की तैयारी के लिए ब्लूप्रिंट अभी तक अपलोड नहीं किए गए हैं। इस बार मंडल ने हर जिले में परीक्षा केंद्र बढ़ाने के लिए कलेक्टर को पत्र भी लिखा है।

Home / Bhopal / इस बार देरी से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानिए क्या है कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो