scriptजरूरी खबरः 28 अप्रेल तक ये रास्ते रहेंगे बंद, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक | Traffic diverted till April 28 flyover construction Habibganj underbr | Patrika News
भोपाल

जरूरी खबरः 28 अप्रेल तक ये रास्ते रहेंगे बंद, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

राजधानी भोपाल में फ्लाईओवर निर्माण के चलते ट्रेफिक व्यवस्था बदली, 24 अप्रेल तक हबीबगंज अंडरब्रिज बंद

भोपालApr 16, 2022 / 06:15 pm

Hitendra Sharma

traffic_will_be_diverted_till_april_28.png

भोपाल. गणेश मंदिर से गुरुदेव गुप्त चौराहा तक बन रहे पीडब्ल्यूडी फ्लायओवर निर्माण के लिए 28 अप्रेल से गणेश मंदिर से मानसरोवर कॉम्पलेक्स रोड डायवर्ट रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कंपनी के प्लान के मुताबिक डायवर्जन बनाया गया है। इसके अलावा रेलबे के हबीबगंज अंडरपास के लिए भी रास्ते निर्धारित किए गए हैं।

नागरिकों से अपील की गई है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन – 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें। यह डायवर्जन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए तय किया है। शहर में आने वाले और हबीबगंज अंडर ब्रिज की ओर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ऐसा रहेगा डायवर्जन
– गणेश मंदिर तिराहे से मानसरोवर तिराहे की ओर यातायातबंद रहेगा |
– होशंगाबादरोड से आने वाला यातायात वीर सावरकर सेतु के फ्रेक्चर अस्पताल टर्न से 10 नंबर की तरफ डायवर्ट रहेगा।
– रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर आने वाले स्टेशन तक जाने की छूट रहेगी।
– मानसरोवर तिराहे से वीर सावरकर सेतु जाने के लिए 7-नंबर चौराहे से अरेरा कॉलोनी के सेक्टर ई-1 एवं ई-2 के मध्य से होकर नर्मदा अस्पताल रोड पर या गणेश मंदिर के पीछे वाले मार्ग से होकर वीर सावरकर सेतु जाना होगा।
– बोर्ड ऑफिस चौराहा से होशंगाबाद रोड़ जाने के लिए चेतक ब्रिज होकर आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड़ की ओर आवागमन कर सकेंगे।

24 अप्रेल तक हबीबगंज अंडरब्रिज बंद
अरेरा कालोनी, मनीषा मार्केट, शाहपुरा, कोलार से होशंगाबाद रोड, एम्स, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 एवं आईएसबीटी जाने वाले साढे दस नंबर चौराहा से फ्रेक्चर हॉस्पिटल के सामने से होते हुए आगे लेफ्ट टर्न लेकर हबीबगंज गणेश मंदिर होते हुए वीर सावरकर सेतु से जा सकेगा। इसी प्रकार होशंगाबाद रोड, एम्स, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 एवं आईएसबीटी से अरेरा कॉलोनी, मनीषा मार्केट, शाहपुरा एवं कोलार जाने वाले आरआरएल एमप्री के सामने से वीर सावरकर सेतु से होते हुए साढे दस नंबर चौराहे की ओर जा सकेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8a25of

Home / Bhopal / जरूरी खबरः 28 अप्रेल तक ये रास्ते रहेंगे बंद, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो