scriptपहली बार रैंप पर चलेंगे ट्रांसजेंडर, थोड़ी देर में यहां शुरू होने वाला है फैशन शो | Transgenders will walk on the ramp for the first time, the fashion show is going to start here in a short while | Patrika News
भोपाल

पहली बार रैंप पर चलेंगे ट्रांसजेंडर, थोड़ी देर में यहां शुरू होने वाला है फैशन शो

Lok Sabha Elections 2024: जिला प्रशासन का मतदाता दिवस को लेकर मतदान जागरूकता अभियान…

भोपालApr 27, 2024 / 03:58 pm

Sanjana Kumar

lok sabha elections 2024
लोक सभा चुनाव 2024 उत्सव का माहौल है, चार चरणों में चुनाव होने थे। दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुके हैं, वहीं दो चरण अब भी शेष हैं। लेकिन पहले दो चरणों में मतदान प्रतिशत कम रहने से चुनाव आयोग के साथ ही जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। वहीं जिला प्रशासन भोपाल में होने वाले मतदान दिवस को लेकर जागरूकता अभियान कर रहा है। यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जहां सुबह जिला प्रशासन की ओर से ड्राइव इन सिनेमा में दिखाई फिल्म। वहीं अब थोड़ी देर में ट्रांसजेंडर का फैशन शो शुरू होने वाला है।

दिव्यांग और फर्स्ट वोटर भी होंगे मंच पर

ट्रांसजेंडर के इस फैशन शो में जहां वे खुद रैंप पर चलेंगे, बल्कि उनके साथ मंच पर बुजुर्ग, दिव्यांगजन, फर्स्ट वोटर मंच और स्वीप आइकॉन भी शामिल होंगे। ट्रांसजेंडर का ये फैशन शो राग भोपाली 10 नंबर मार्केट में शाम को होगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह भी मौजूद रहेंगे।

वोटिंग अवेयरनेस कार्यक्रम

स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह के मुताबिक ये आयोजन चुनावों में तभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, 100 फीसदी वोटिंग के लिए ये आय़ोजन किया जा रहा है। भोपाल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ट्रांसजेंडर रैंप वॉक करेंगे और राजस्थान का मशहूर कालबेलिया डांस होगा। इस दौरान लोगों को मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।

सुबह दिखाई फिल्म


बता दें कि मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत शनिवार सुबह भोपाल के स्लम एरिया से की गई। यहां बच्चों को और उनके पेरेंट्स को लेक व्यू स्थित ड्राइव इन सिनेमा (ओपन सिनेमा) में न्यूटन फिल्म दिखाई गई।

7 मई को 9 लोक सभा सीटों पर होने हैं चुनाव

लोक सभा चुनाव 2024 उत्सव का माहौल है, चार चरणों में चुनाम होने थे। दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुके हैं, वहीं दो चरण अब भी शेष हैं। लेकिन पहले दो चरणों में मतदान प्रतिशत कम रहने से चुनाव आयोग के साथ ही जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जिसके चलते जिला प्रशासन भोपाल में होने वाले मतदान दिवस को लेकर सतर्क हो गया है। यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जहां सुबह जिला प्रशासन की ओर से ड्राइव इन सिनेमा में दिखाई फिल्म। वहीं अब थोड़ी देर में ट्रांसजेंडर का फैशन शो शुरू होने वाला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो