भोपालPublished: Mar 30, 2023 03:37:56 pm
Ashtha Awasthi
2,000 से अधिक के पीपीआइ मर्चेंट यूपीआइ पेमेंट पर लगेगा 1.1% शुल्क, आम लोगों पर नहीं होगा असर.....
भोपाल। प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआइ) के जरिए मर्चेंट की ओर से किए गए 2000 रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर एक अप्रेल से 1.1% तक इंटरचेंज फीस लगेगी। लेकिन इसका आम ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा। यूपीआइ पेमेंट पूरी तरह फ्री रहेंगे। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआइ) ने आम लोगों पर चार्ज लगाए जाने का खंडन किया। वॉलेट या बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में यूपीआइ के जरिए लेन-देन करने पर ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।