scriptकोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए 12 घंटे लगेगी वैक्सीन, इन 3 सेंटर्स में लगेंगे टीके | Vaccine will now take 12 hours to prevent corona infection | Patrika News
भोपाल

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए 12 घंटे लगेगी वैक्सीन, इन 3 सेंटर्स में लगेंगे टीके

अब जिले में तीन सेंटर्स पर 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी। छह अगस्त से 12 घंटे वैक्सीन लगाकर ट्रायल किया जाएगा…

भोपालAug 05, 2021 / 01:01 pm

Ashtha Awasthi

gettyimages-1302590436-170667a.jpg

corona Vaccine

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मप्र में केस बढ़ने लगे हैं। लेकिन भोपाल सुरक्षित है, यहां अभी दो-तीन केस ही आ रहे है। लोगों को समय पर दूसरी डोज मिले इसके लिए रफ्तार बढ़ाने के निर्देश नगरीय विकास एवं आवास और जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिए।

उन्होंने बताया कि अभी तक 81 फीसदी लोगों को पहली डोज और 21 फीसदी को दूसरी डोज लग चुकी है। दूसरी डोज के लिए अब जिले में तीन सेंटर्स पर 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी। छह अगस्त से 12 घंटे वैक्सीन लगाकर ट्रायल किया जाएगा।

 

gettyimages-1298875724-170667a.jpg

कलेक्टोरेट में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से निबटने के लिए ऑक्सीजन बेड सहित संसाधनों की उपलब्धता कर ली जाए। डीआइजी को बाजारों में रोको टोको अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि सीएम कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में छह परिवारों को लाभ मिला है।

इन तीन सेंटर्स पर 12 घंटे टीके लगेंगे

– रसीविया स्कूल, बरखेड़ी सरदार पटेल स्कूल, करोंद

– फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, चार इमली

फिर से बढ़ने लगे है केस

मध्यप्रदेश में फिर से एक बार कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। बुधवार को प्रदेश में 28 नए संक्रमित सामने आए। एक ही दिन में सबसे ज्यादा 15 केस केवल दमोह में बढ़े। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख 91 हजार 908 हो गई है। हालांकि अब भी रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत चल रहा है। वर्तमान में विभिन्न जिलों में 155 एक्टिव केस हैं।

दमोह में लगातार नए मामले आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी यहां दो मरीज सामने आए थे। इधर, सागर में सात केस बढ़े। केवल इन दोनों जिलों में ही 22 नए मरीज मिले। इधर, भोपाल जबलपुर में दो-दो और इंदौर राजगढ़ में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आया है। कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। अब तक कोरोना से 10 हजार 513 मौत हुई हैं।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x835it5

Home / Bhopal / कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए 12 घंटे लगेगी वैक्सीन, इन 3 सेंटर्स में लगेंगे टीके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो