scriptVande Bharat Express : 90 नहीं, 110 किमी प्रतिघंटे की तूफानी स्पीड से इन 6 रुटों पर दौड़ेगी वंदे भारत | Vande Bharat Express : Vande Bharat will run on these 6 routes at a speed of 110 km per hour | Patrika News
भोपाल

Vande Bharat Express : 90 नहीं, 110 किमी प्रतिघंटे की तूफानी स्पीड से इन 6 रुटों पर दौड़ेगी वंदे भारत

Vande Bharat Express : डिजीटल इंटरलॉकिंग एवं रिमॉडलिंग कार्य पूरा हो चुका है….

भोपालMay 06, 2024 / 01:21 pm

Ashtha Awasthi

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express: भोपाल के आसपास के रूट पर जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस 110 किमी प्रतिघंटे की रतार से दौड़ेगी, अभी ये 90 की स्पीड पर चलती है। रेलवे एमपी के आधा दर्जन सेक्शन में हाल ही में किए गए ट्रेक मेंटनेंस और स्पीड ट्रायल के बाद यात्री ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने जा रहा है।
इस सप्ताह कई रेलखण्डों में ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाई गई है। अब ये 110 किलोमीटर प्रति घंटे चलेंगी। रूट पर डिजीटल इंटरलॉकिंग एवं रिमॉडलिंग कार्य पूरा हो चुका है। सरल भाषा में पटरी बदलने वाले सिस्टम को पहले से ज्यादा स्मार्ट किया गया है। ट्रेन कितने स्पीड पर टर्न करवानी है।
भोपाल सहित तीनों मंडलों में ट्रेनों को हाई स्पीड पर चलाने ट्रायल चल रहे हैं। तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर वंदे भारत सहित अनेक ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी।- शोभना बंदोपाध्याय, जीएम, पश्चिम मध्य रेल

यहां बढ़ाई गई है स्पीड

नरियावली-ईसरवारा रेलखण्ड तीसरी लाइन जिसकी कुल लबाई 7.45 किलोमीटर है। यहां गति 90 किमी प्रतिघंटा से बढ़कर 110 किमी प्रतिघंटा हो गई है।

सुमरेरी-खुरई रेलखण्ड तीसरी लाइन जिसकी कुल लबाई लगभग 8.64 रूट किलोमीटर है, यहां गति 100 किमी प्रतिघंटा से 110 किमी प्रतिघंटा हो गई है।
खन्ना बंजारी – महरोई (न्यू) डाउन लाइन रेलखण्ड जिसकी कुल लबाई 11.85 रूट किलोमीटर है, यहां गति 100 किमी प्रतिघंटा से बढ़कर 110 किमी प्रतिघंटा हो गई है।

मालखेड़ी – महादेवखेड़ी (न्यू) द्वि-दिशात्मक लाइन जिसकी कुल लबाई 5.18 रूट किलोमीटर है, यहां गति 90 किमी प्रतिघंटा से बढ़कर 110 किमी प्रतिघंटा हो गई है।
सालपुरा-छाबरागुगोर डाउन लाइन जिसकी कुल लबाई 16.18 किलोमीटर है, यहां गति 90 किमी प्रतिघंटा से बढ़कर 110 किमी प्रतिघंटा हो गई है।

कोटा – सोगरिया डाउन लाइन जिसकी कुल लबाई 01.32 किलोमीटर है, यहां गति 90 किमी प्रतिघंटा से बढ़कर 110 किमी प्रतिघंटा हो गई है।

Hindi News/ Bhopal / Vande Bharat Express : 90 नहीं, 110 किमी प्रतिघंटे की तूफानी स्पीड से इन 6 रुटों पर दौड़ेगी वंदे भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो