scriptVideo Viral: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए युवक ने लिया पीएम मोदी का नाम, गिरफ्तार | Video viral of young man raising slogans of Pakistan Zindabad | Patrika News
भोपाल

Video Viral: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए युवक ने लिया पीएम मोदी का नाम, गिरफ्तार

Social Media: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवक का वीडियो, हिंदू संगठन ने किया थाने का घेराव, आरोपी युवक गिरफ्तार

भोपालMay 17, 2024 / 06:25 pm

Shailendra Sharma

bhopal me pakistan zindabad ke nare
Bhopal News: भोपाल में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम फैजल है जिसने एक ढाबे के बाहर खड़े होकर युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस दौरान एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संगीन है इसे लेकर आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है ।

पाकिस्तान जिंदाबाद..इंडिया मुर्दाबाद के लगाए नारे


वायरल वीडियो में आरोपी फैजल एक ढाबे के सामने खड़े होकर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते दिख रहा है। वो इंडिया मुर्दाबाद का नारा भी लगा रहा है और आगे कहता है कि इंडिया मुर्दाबाद क्योंकि मोदी के राज में है भाई..। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठन ने इस पर आपत्ति जताई और जब आरोपी फैजल के पास पहुंचे तो वो हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से ही भिड़ गया। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिसरोद थाने का घेराव किया और फिर पुलिस एक्शन में आई।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/indore-news/indore-model-raped-by-husband-friend-blackmailed-by-making-obscene-video-18701145" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/indore-news/indore-model-raped-by-husband-friend-blackmailed-by-making-obscene-video-18701145" target="_blank" rel="noopener">मॉडल की अश्लील फिल्म बनाकर पति के दोस्त ने कई बार किया गंदा काम



आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी


हिंदू संगठन के थाने का घेराव करने और मामला बढ़ने के बाद मिसरोद थाना पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फैजल मिसरोद इलाके में एक पेट्रोल पंप के सामने पंचर बनाता है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मिसरोद थाना टीआई मनीष भदौरिया का कहना है कि वीडियो मजाक में बनाया गया हो या किसी अन्य वजह से लेकिन मामला बेहद संगीन है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/indore-news/girl-suicide-fiance-torture-before-marriage-got-angry-after-seeing-instagram-photo-18701373" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/indore-news/girl-suicide-fiance-torture-before-marriage-got-angry-after-seeing-instagram-photo-18701373" target="_blank" rel="noopener">शादी से पहले मंगेतर का टॉर्चर, सीसीटीवी फुटेज देखकर हर कोई रह गया दंग


Hindi News/ Bhopal / Video Viral: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए युवक ने लिया पीएम मोदी का नाम, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो