scriptLoksabha election 2024 : 6 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, 80 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में होगा कैद | Voting on 6 Lok Sabha seats tomorrow future of 80 candidates will be capture in EVM | Patrika News
भोपाल

Loksabha election 2024 : 6 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, 80 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में होगा कैद

शुक्रवार सुबह 7 बजे से प्रदेश के अंतर्गत आने वाली 6 लोकसभा (टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद) सीटों पर मतदान होने हैं।

भोपालApr 26, 2024 / 09:40 am

Faiz

election voting 2nd phase
मध्‍य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरु हो चुका है। आज देर शाम तक इन सभी सीटों पर 80 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य ईवीएम में कैद होगा। यहां पिछले लोकसभा चुनाव में औसत मतदान 67.75 प्रतिशत रहा था। फिलहाल, इस बार वोट प्रतिशत कितना रहेगा ये शाम तक स्पष्ट हो जाएगा।
बात करें पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव की इन्हीं 6 सीटों (टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद) पर भाजपा ने कब्जा जमाया था। इस बार के पहले चरण के चुनाव में हुए कम मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग, भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल आमजव से बढ़ चढ़कर वोट करने की अपील कर रहे हैं, ताकि वोट फीसद बढ़ाया जा सके।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का 35वां दिन, ये तारीख नोट कर लें, सर्वे टीम कोर्ट में पेश करेगी

2019 में किसना हुआ मतदान ?

दूसरे चरण के चुनाव में शामिल सीटों में 2014 की तुलना में 2019 में मत फीसद में लबसे ज्यादा 16.92 फीसद बोढ़तरी खजुराहो लोकसभा सीट पर हुई थी। इसके बाद टीकमगढ़ में 16.42, दमोह में 10.52, होशंगाबाद में 8.41, सतना में 8.3 और रीवा में 6.65 फीसद मतदान अधिक रहा था।
यह भी पढ़ें- आप भी बाजार का केक खाते हैं तो सावधान! महिला के साथ जो हुआ वो कर देगा हैरान

निर्वाचन आयोग की अपील

पहले चरण में हुए कम मतदान से गड़बड़ाए राज्य के औसत मतदान में सुधार के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बूथ लेवल आफिसरों को घर-घर भेजा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के सभी नेता मतदाताओं से अपने मताधिकार उपयोग अवश्य करने की अपील भी की है। इस चरण में एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता हैं। शेष मतदाताओं को भी पर्ची उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो