scriptफिर सुस्त हुआ मानसून, अब दो दिन बाद होगी ‘झमाझम बारिश’ | weather forecast: Now two days later there will be heavy rain | Patrika News
भोपाल

फिर सुस्त हुआ मानसून, अब दो दिन बाद होगी ‘झमाझम बारिश’

जानिए कैसा रहेगा मौसम…

भोपालAug 07, 2020 / 06:08 pm

Ashtha Awasthi

photo6154397757180324478.jpg

weather forecast

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं तेज धूप पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि एक सिस्टम प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी हिस्से ( weather forecast) के ऊपर बना हुआ था, जिसके शुक्रवार तक गुजरात निकल जाने का अनुमान है। जिससे आने वाले 24 घंटों में गुजरात से लगे प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी हिस्सों में बारिश (heavy rain) की उम्मीद है। उसके बाद एक नया सिस्टम जल्द ही बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा है. मौसम विभाग कह रहा है कि उससे प्रदेश भर में तेज बारिश होने के आसार हैं।

photo6154397757180324479.jpg

वहीं बीते दिन गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होशंगाबाद में 43, खरगोन में 16, धार में 12, सागर में 11, दमोह में 10, मंडला में 9, खजुराहो में 8, ग्वालियर में 3.2, भोपाल (शहर) में 2.1, नौगांव, उमरिया में 2 मिमी. बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सक्रिय कम दबाव के क्षेत्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश में बरसात हो रही है लेकिन कहीं-कहीं पर ये रुकी हुई है।

इन जगहों पर जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटो में उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभागों में गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है। वहीं डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, रतलाम, झाबुआ, धार, बालाघाट, देवास और नीमच जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।

Home / Bhopal / फिर सुस्त हुआ मानसून, अब दो दिन बाद होगी ‘झमाझम बारिश’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो