scriptरात में फिर बढ़ी ठंड, फिर छा सकते हैं बादल, 32 घंटे में बारिश-ओले के आसार | weather forecast: possibility of hailstorm in 32 hours | Patrika News
भोपाल

रात में फिर बढ़ी ठंड, फिर छा सकते हैं बादल, 32 घंटे में बारिश-ओले के आसार

– बार-बार बदल रहा है मौसम का मिजाज

भोपालFeb 21, 2021 / 12:12 pm

Ashtha Awasthi

05_1.png

hailstorm

सीहोर। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार मौसम (weather forecast) बदल रहा है। कहीं दिन में तापमान (heavy rain) बढ़ रहा है तो रात में एक बार फिर से सिहरन पैदा हो रही है। प्रदेश में वातावरण में नमी कम होने से बादल छंट गए हैं। उत्तर भारत (weather update) की तरफ से आ रही सर्द हवाओं से रात के समय ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। साथ ही हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हो गया है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण एक बार फिर रात में सिहरन बढ़ गई है।

130afbf6-a2c4-46af-b0b3-0eeac0d6d9b2_3209083_835x547-m_3216482_835x547-m.jpeg

अभी ऐसी ही रहेगा मौसम

शहर में एक दिन पहले जहां दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई थी, वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़ गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा।

 

barish_3310602_835x547-m_3314341_835x547-m_5509210_835x547-m.jpg

बदलेगा हवाओं का रुख

आने वाले दिनों में फिर से लो-प्रेशर जोर बनने से मौसम बदलेगा और अंचल में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना बढ़ेगी। 22 फरवरी को एक प्रबल पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है, इस सिस्टम की आवृत्ति अधिक होने से 23 फरवरी से मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख फिर बदलने लगेगा। कई जगहों पर आले और बारिश के आसार भी जताए जा रहे है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zd6c5

Home / Bhopal / रात में फिर बढ़ी ठंड, फिर छा सकते हैं बादल, 32 घंटे में बारिश-ओले के आसार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो