scriptWeather Update: बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन 10 जिलों में जारी रहेगा ‘भारी बारिश’ का दौर | Weather Update: Alert of 'heavy rain' issued in 10 districts | Patrika News
भोपाल

Weather Update: बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन 10 जिलों में जारी रहेगा ‘भारी बारिश’ का दौर

फिर से 10 जिलों में जारी किया गया ‘भारी बारिश’ का अलर्ट…..

भोपालSep 17, 2021 / 05:31 pm

Ashtha Awasthi

photo6208774564293488018.jpg

weather forecast

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि रुक-रुककर बौछारें पड़ने का दौर अभी जारी रहेगा। शनिवार को भी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में वर्षा होने की संभावना है।

भोपाल सहित ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। उसके प्रभाव से बारिश का सिलसिला बरकरार रहने की संभावना है। विभाग ने प्रदेश के 3 जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बावजूद प्रदेश में 1 जून से अभी तक सामान्य से 3% बारिश कम हुई है।

photo6208774564293488027.jpg

वर्तमान में गहरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी मप्र और उससे लगे दक्षिण-पश्चिमी उत्तरप्रदेश पर सक्रिय है। मानसून ट्रफ गुजरात से कम दबाव के क्षेत्र से होकर अंबिकापुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। एक अन्य ट्रफ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में अरब सागर से लेकर कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन चार वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में अभी तीन-चार दिन तक बारिश का सिलसिला बना रहने के आसार हैं।

जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने सभी संभागों होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन सागर, रीवा, ग्वालियर इंदौर, चंबल, जबलपुर और शहडोल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। वही राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, आगर, शाजापुर, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां जिलों में अति भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 9 जिलों और 4 संभागों में बिजली गिरने और चमकने के आसार है।

कहां कितनी हुई बारिश

बीते 24 घंटे में ग्वालियर में 44.1 मिमी, धार में 36.8 मिमी, खण्डवा में 33 मिमी, उज्जैन में 24 मिमी, इंदौर में 19 मिमी, पचमढ़ी में 17 मिमी, होशंगाबाद में 16.4 मिमी, शाजापुर में 11 मिमी, रतलाम में 11 मिमी, टीकमगढ़ में 10 मिमी, दमोह में 9 मिमी, उमरिया में 8.8 मिमी, मलाजखंड में 8.2 मिमी, सतना में 7.2 मिमी, नौगांव में 6.4 मिमी, जबलपुर में 5.7 मिमी, रीवा में 5.4 मिमी, सीधी में 3.8 मिमी, भोपाल सिटी में 4 मिमी, भोपाल में 2.6 मिमी, खजुराहो में 2 मिमी, सागर में 1.4 मिमी, बैतूल में 0.6 मिमी, रायसेन में 0.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 0.4 मिमी, गुना में 0.4 मिमी, दतिया में 37 मिमी बारिश हुई. जबलपुर में आज से अच्छी बारिश की उम्मीद है. जबलपुर सहित 10 जिलो में कम बारिश हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x848ofn

Home / Bhopal / Weather Update: बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन 10 जिलों में जारी रहेगा ‘भारी बारिश’ का दौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो