scriptWeather Update : 110KM प्रति घंटे की रफ्तार से टकराने वाला मिचौंग’ तूफान, 6 घंटे में लेगा विकराल रूप, Red Alert जारी | Weather Update : cyclonic storm Michaung hits the coast, Red Alert issued | Patrika News
भोपाल

Weather Update : 110KM प्रति घंटे की रफ्तार से टकराने वाला मिचौंग’ तूफान, 6 घंटे में लेगा विकराल रूप, Red Alert जारी

-‘मिचौंग’ के असर से फिर बदला मौसम…-ग्वालियर में अधिकतम तापमान सबसे कम-पचमढ़ी की रात सबसे सर्द, अभी तापमान में और हो सकती है गिरावट

भोपालDec 05, 2023 / 03:04 pm

Ashtha Awasthi

gulab-cyclone-1.jpg

Weather Update

भोपाल। प्रदेशभर में एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बिगड़ा है। इसका कारण यह है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस समय राजस्थान में दो सिस्टम बने हुए थे, अरब सागर से नमी आ रही है। साथ ही चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के मंगलवार को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की आशंका है। इसके कारण बादल बन रहे हैं। ऐसे में अगले दो तीन दिन मौसम इसी तरह रहने की आशंका है।

प्रदेश में अनेक स्थानों पर बादल छट गए थे, लेकिन फिर मौसम बदल गया। सुबह से शाम तक प्रदेश के शिवपुरी में 27 मिमी और ग्वालियर में 0.5 मिमी बारिश हुई। बादल और कोहरे के कारण फिर दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आ गई। अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिर गया। इस समय हवा का रुख उत्तर पश्चिमी बना हुआ है, इसके साथ ही हवा की रफ्तार भी अनेक स्थानों पर 15 किमी प्रतिघंटा से अधिक है। ऐसे में तापमान में और गिरावट हो सकती है। जिससे सर्दी बढ़ने की आशंका है।

हवा का रुख भी बार-बार हो रहा परिवर्तित

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण दो तीन दिन बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही पूर्वी मप्र जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, सिवनी आदि स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। इस समय पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व राजस्थान में एक-एक चक्रवात बने हुए हैं। अरब सागर से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इससे बादल औा कोहरा हो रहा है। हवा का रुख भी बार-बार परिवर्तित हो रहा है। सोमवार को उत्तर पश्चिमी हवा थी, इसलिए तापतान में गिरावट हुई है। वहीं चक्रवाती तूफान के असर के कारण हल्के बादल के साथ तेज पूर्वी हवाओं की भी आशंका है।

इन जिलों में पारा सबसे कम

ग्वालियर- 20.1

गुना- 23.6

उज्जैन- 23.8

सागर- 24.2

भोपाल- 24.9

न्यूनतम तापमान

पचमढ़ी- 13.8

खरगोन- 14.2

मलाजखंड- 15.4

दतिया- 15.6

बैतूल- 16

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर-चंबल संभाग, छतरपुर, टीकमगढ़ ,विदिशा, राजगढ़, मंदसौर नीमच है।निवाड़ी आदि जिलों में बारिश की संभावना है। वही जबलपुर, कटनी उमरिया,नरसिंहपुर, सागर, दमोह, भोपाल, रतलाम, इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, दतिया जिलों में कोहरा छा सकता है।

-इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, गुना, टीकमगढ़ गरज चमक वज्रपात, येलो अलर्ट
-चंबल संभाग, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर में मध्यम से घना कोहरा
-विदिशा, रायसेन, राजगढ, धार, इंदौर, रतलाम,उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, छतरपुर,
-टीकमगढ, निवाड़ी में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी।
-चंबल संभाग, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर में ओलावृष्टि, तेज हवा, वज्रपात, ऑरेंज अलर्ट

Hindi News/ Bhopal / Weather Update : 110KM प्रति घंटे की रफ्तार से टकराने वाला मिचौंग’ तूफान, 6 घंटे में लेगा विकराल रूप, Red Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो