scriptछींकते समय आंखे बंद होने की होती है बड़ी वजह, जानें इसके पीछे का रोचक फैक्ट्स | why we close eyes while sneezing | Patrika News
भोपाल

छींकते समय आंखे बंद होने की होती है बड़ी वजह, जानें इसके पीछे का रोचक फैक्ट्स

कई कारण हैं कि छींकते समय हमारी आंखें बंद हो जाती है…..

भोपालOct 14, 2019 / 12:52 pm

Ashtha Awasthi

2015_5image_08_29_564152422dwi-dui-sneeze-defense-727358-784200-ll.jpg

sneezing

भोपाल। मानव शरीर का हर हिस्सा शरीर के दूसरे हिस्से से जुड़ा हुआ है। कई बार आपने गौर किया होगा कि जब भी हम छींकते है तो उस दौरान हमारी आंखें पूरी तरह से बंद हो जाती हैं। अगर आप कोशिश करेंगे तो भी संभव नहीं हो पाता है कि छींकते हम अपनी आंखें खुली रख पाएं। ये एक ऐसी प्रक्रिया है जो कि हमारे कंट्रोल में नहीं होती है।

audjprg56uza3j76dyefoby6uy.jpg

डॉक्टर्स का मानना है कि जब हम सांस लेते हैं उस वक्त जब भी हमारी नली में कोई धूल का कण या फिर महीन रेशा फंस जाता है, तो हमारा शरीर उसे बाहर निकालने के लिए छींकने की प्रक्रिया को अपनाता है। ऐसा करने के दौरान हमारी पलकें खुद ही झपक जाती हैं। इस दौरान पलकों के झपकने के पीछे ट्राईजेमिनल नर्व ( Trigeminal neuralgia) जिम्मेदार होती है। ये नर्व सिर्फ हमारी आंखों को ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ ये हमारे चेहरे, मुंह, नाक और जबड़े को भी कन्ट्रोल करती है।

man-about-to-sneeze.jpg

ट्राईजेमिनल नर्व के साथ-साथ इस प्रक्रिया के लिए क्रेनियल नर्व्स ( Peripheral nervous system) भी जिम्मेदार होती हैं। ये वो नर्व्स होती हैं जो कि आंख और नाक से जुड़ी होती हैं। जब भी छींकते हैं, उस वक्त हमारे लंग्स हवा को तेज़ी से बाहर की तरफ फेंकते हैं और इसी दौरान हमारा दिमाग पलकों की नर्व्स खींचने का मैसेज देता है जिसके कारण हमारी आंखें बंद हो जाती हैं।

छींक के बारे में जानें ये फैक्ट्स

मौसम में बदलाव के साथ छींक आना आम बात है। अगर हम छींक की तीव्रता की बात करें तो ये करीबन 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से आती है। जब छींक आती है तो उस दौरान आंखों की करीबन 3 नसें काम करती हैं। ये नसें बहुत ही नाज़ुक होती हैं जिसके कारण अगर आंख खोलकर छींक ली जाए तो ये नसें उस दवाब को झेल नहीं पाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो