scriptबिना रिकॉर्ड गलियों में लकड़ी के कारखाने | Wood factories in the streets without records | Patrika News
भोपाल

बिना रिकॉर्ड गलियों में लकड़ी के कारखाने

निगम के पास नहीं कोई ब्योरा, धड़ल्ले से चल रहा कारोबारभारत टॉकीज से बोगदा पुल तक टिम्बर मार्केट ज्यादा खतरनाक

भोपालNov 28, 2021 / 03:27 am

शकील खान

बिना रिकॉर्ड गलियों में लकड़ी के कारखाने

बिना रिकॉर्ड गलियों में लकड़ी के कारखाने

भोपाल. शहर के बीचों बीच सघन इलाकों में सैकड़ों की संख्या में कारखाने संचालित हैं। लकड़ी के इन कारखानों में ज्वलनशील पेंट और तेल का उपयोग तो किया जाता है लेकिन आग बुझाने कोई इंतजाम नहीं किए गए। संकरी गलियों में इनका संचालन वर्षों से हो रहा है लेकिन अब तक नगर निगम के पास इनका कोई रिकॉर्ड ही नहीं है।
भारत टॉकीज से बोगदा पुल तक बने टिम्बर मार्केट से ज्यादा खतरनाक छावनी रोड से लगी गलियों में चल रहे कारखाने है। संकरी गलियों में दो से तीन मंजिला तक लोगों ने घरों में लकडिय़ां व फर्नीचर ठूंस-ठूंस के भरा हुआ है। भीषण गर्मी के बीच यहां ज्वलनशील पदार्थ भी जमा किए गए हैं। इसका इस्तेमाल लकड़ी को चमकाने में किया जाता है। इन सबसे बीच यहां लोगों ने सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किए।
नगर निगम ने भी संकरी गलियों का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया हैं।
सालों से टिम्बर मार्केट के बीच अटका कारोबार
गौरतलब है कि शहर से टिम्बर मार्केट को चांदपुर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया सालों से चल रही है, लेकिन वहां मूलभूत सुविधा व जमीन विवाद के चलते मामला लम्बे समय तक लटका रहा। इसी कारण टिम्बर मार्केट से जुड़े काम शहर के बीच में जारी हैं। उन्हें रोका नहीं जा सका। सुभाष नगर के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई इसी शर्त पर रुकवा दी गई थी।
सीधी बात
रामेश्वर नील, फायर ऑफिसर, नगर निगम

– पुराने शहर की गलियों में लकड़ी के कारखाने चल रहे हैं?
संकरी गलियों में बड़े स्तर पर यह कारोबार हो रहा है। सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण यहां आग लगने का खतरा है।
– इस तरह के कारखानों की संख्या कितनी है?
इसका निगम के पास सही ब्योरा नहीं है। इसे जुटाया जाएगा। लेकिन संख्या ज्यादा होने से खतरा बड़ा है।
– आग बुझाने के लिए क्या उपाय किए गए हैं?
यह संकरी गलियों में हैं एेसे में यहां दमकल तो नहीं जा सकती है एेसे में छोटे वाहनों से यहां पर इंतजाम किए जा सकते हैं। यहां पर कारोबार करने वालों को आग से निपटने के लिए इंतजाम के लिए कई बार कहा गया है।

Home / Bhopal / बिना रिकॉर्ड गलियों में लकड़ी के कारखाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो