scriptइमरजेंसी में न हों परेशान, इन स्टेप्स से आपको तुरंत मिलेगा लोन | you can arrange money immediately in medical emergency | Patrika News

इमरजेंसी में न हों परेशान, इन स्टेप्स से आपको तुरंत मिलेगा लोन

locationभोपालPublished: Apr 22, 2021 11:41:52 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

इमरजेंसी आए तो घबराएं नहीं, इन आसान तरीको से आप तुरंत पैसों का इंतजाम कर सकते हैं…..

cash.jpg

Financial Planning

भोपाल। कोविड-19 (Covid-19) महामारी ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर कहर बरपाया है। कंपनियां अपने-अपने कारोबारी मॉडल की रिस्ट्रक्चरिंग कर रही हैं। लोग निजी तौर पर अपनी वित्तीय योजना (Financial Planning) को नई दिशा देने में जुट गए हैं। इन दिनों लोगों ने अपनों की जान बचाने के लिए सेविंग्स को भी खर्च कर दिया है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप मेडिकल इमरजेंसी में कुछ आसान से तरीकों को अपनाकर पैसों का इंतजाम कर सकते हैं…..

MUST READ: बड़ा फैसला: 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन

 

gettyimages-1252303616-170667a.jpg

काम आ सकता है घर में रखा सोना

इस समय अगर आपके घर में सोना रखा है तो वह सबसे ज्यादा काम आ सकता है। एक्सपर्ट बताते है कि सोने के गहने को गिरवी रखकर आप आसानी से लोन ले सकते हैं। बता दें कि सोने पर मिलने वाले लोन में ब्याज भी पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम होता है, क्योंकि ये सिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आते है।

सैलरी अकाउंट में तुरंत लोन

बता दें कि आपक जिस अकाउंट में सैलरी आती है उसमें प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर होता है। बैंक्स आमतौर पर अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर करते हैं, आप चाहें तो इमरजेंसी में इसे भी ले सकते हैं। ये आसान इसलिए भी है क्योंकि बैंक को आपकी सेविंग्स, क्रेडिट हिस्ट्री सबकुछ पता होता है।

 

gettyimages-1244935586-170667a.jpg

फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन

अगर आपने पहले से कोई फिक्स्ड डिपॉजिट करा रखा है तो आप इसको गिरवी रखकर इमरजेंसी के लिए लोन ले सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आपको अपनी FD तोड़ने की जरूरत नहीं होती है, इसमें मार्जिन अमाउंट भी बहुत कम होता है। इसके साथ ही अगर आप शेयर्स में पैसे लगाते हैं या फिर म्यूचुअल फंड्स खरीद रखे हैं तो आप इस पर भी लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80ri16
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो