scriptएचएएल में 13 करोड़ की हेराफेरी, सीबीआई ने दर्ज किया मामला | scam of 13 million in HAL,cbi filed case | Patrika News
भुवनेश्वर

एचएएल में 13 करोड़ की हेराफेरी, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सतर्कता विभाग ने भी इस मामले में रिपोर्ट तैयार की है…
 

भुवनेश्वरJan 30, 2019 / 08:41 pm

Prateek

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): सीबीआई ने ओडिशा के सूनाबेडा (कोरापुट) स्थित एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) के वरिष्ठ मैनेजर भावेन मैत्रा व अन्य पर वर्ष 2013 से 2018 के बीच 13 करोड़ रुपए के घोटाले का केस दर्ज किया है। सीबीआई ने यह मामला विजिलेंस (सतर्कता) उदय कुमार की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया है। उदय एचएएल के इंजन विभाग में हैं। उनके अलावा सीबीआई ने वित्त एवं लेखा प्रबंधक अविनाश कुमार सरकार समेत कुछ अधिकारी व कर्मचारी तथा ठेका कर्मियों को भी लपेटा है। मैत्रा का बीते साल निलंबन हो गया था। राउत की रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 करोड़ का घोटाला जनवरी 2013 से अगस्त 2018 के बीच किया गया है। इसमें बिना बिल व अन्य दस्तावेजों के 13 करोड़ के वाउचर पास कर दिए गए। सीबीआई ने कहा कि यह आपराधिक षड़यंत्र है। कुल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


सतर्कता विभाग की रिपोर्ट वाउचरों की शुरुआती जांच के बाद तैयार की गई थी। सीबीआई ने बीते साल एचएएल सूनाबेडा में 12 स्थानों पर छापा मारा था। तमाम दस्तावेज जब्त करते हुए कड़ी पूछताछ की थी। एचएएल ने अपने सीनियर फाइनेंस मैनेजर को तमाम वित्तीय अधिकार दिए थे जिसमें चेक आदि उसके हस्ताक्षर से जारी किए जाते थे। आरोप है कि उसने वित्तीय अधिकारों का दुरुपयोग किया था। करोड़ों के चेक जारी कर दिए। ऑडिट आपत्तियां उठाई गई थी पर सीनियर मैनेजर ने उनका कोई जवाब नहीं दिया।

Home / Bhubaneswar / एचएएल में 13 करोड़ की हेराफेरी, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो