scriptमुस्लिम मतदाताओं की नाराजगी और 36 पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद मायावती ने बदला फैसला, इकबाल ठेकेदार को बनाया प्रभारी | Displeasure of Muslim voters and resignation of 36 bsp worker,Mayawati | Patrika News
बिजनोर

मुस्लिम मतदाताओं की नाराजगी और 36 पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद मायावती ने बदला फैसला, इकबाल ठेकेदार को बनाया प्रभारी

36 पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद मायावती ने बदला फैसला, रुचि वीरा को हटा कर इकबाल ठेकेदार को बनाया प्रभारी

बिजनोरJan 22, 2019 / 02:53 pm

Ashutosh Pathak

mayawati

मुस्लिम मतदाताओं की नाराजगी और 36 पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद मायावती ने बदला फैसला, इकबाल ठेकेदार को बनाया प्रभारी

बिजनौर। एसपी-बीएसपी के गठबंधन में जिले की लोकसभा सीट बसपा के खाते में जाने से टिकट लेने वालों में घमासान मचा हुआ है। जिले भर में एसपी की पूर्व विधायक रुचिवीरा के बीएसपी उम्मीदवार बनाये जाने से जिले के दलित और मुस्लिम खासे नाराज थे। जिनके विरोध के चलते मायावती ने रुचिवीरा को लोकसभा के प्रभारी पद से कुछ दिन पहले हटा दिया था। अब बीएसपी से बिजनौर से इकबाल ठेकेदार को बीएसपी का संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा है। चांदपुर से दो बार बसपा से विधायक रह चुके इकबाल ठेकेदार को लोकसभा का उम्मीदवार बताया जा रहा है। भले ही अभी औपचारिक घोषणा न हुई हो ,लेकिन मायावती द्वारा इकबाल ठेकेदार को बिजनौर लोकसभा सीट से टिकट देने की बात सर्मथक कह रहे है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बिजनौर इकाई से 36 पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं दलित कार्यकर्ताओं ने बसपा आफिस पहुंच कर जमकर हंगामा किया। दरअसल हाल ही में रुचिवीरा सपा छोड़ बसपा में शामिल हो गई। इतनी ही नहीं रुचिवीरा के शामिल होने पर पार्टी में घमासान मच गया जिसके बाद इकबाल ठेकेदार और जितेंद्र सागर को निष्कासित कर दिया।
ये भी पढ़ें : 2019 लोकसभा से पहले बसपा में बगावत, 36 पदाधिकारियों ने मायावती को सौंपा इस्तीफा, महागठबंधन को लग सकता है झटका

 

इतना ही नहीं गठबंधन में बिजनौर की सीट बसपा के खाते में आने के बाद रूचि वीरा को बिजनौर लोकसभा का प्रभारी बनाया गया। लेकिन इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध किया। इसके साथ ही मुस्लिम मतदाताओं में भी रोष देखने को मिला आखिरकार बसपा सुप्रीमों मायावती को अपना फैसला बदलना पड़ा और रुचि वीरा को हटाकर इकबाल ठेकेदार को बिजनौर का प्रभारी बना दिया। जिसके बाद से उन्हें लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर भी माना जा रहा है। हालाकि फिलहाल इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

Home / Bijnor / मुस्लिम मतदाताओं की नाराजगी और 36 पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद मायावती ने बदला फैसला, इकबाल ठेकेदार को बनाया प्रभारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो