scriptलॉटरी जिताने के नाम पर ऑनलाइन करते थे ठगी, अब झारखंड से पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो | online thugs arrested by police | Patrika News
बिजनोर

लॉटरी जिताने के नाम पर ऑनलाइन करते थे ठगी, अब झारखंड से पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

-पकड़े गए दोनों ठग लॉटरी जितने की जानकारी देकर ठगी करते थे
-पुलिस इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिये इनसे पूछताछ कर रही है

बिजनोरMay 18, 2019 / 03:27 pm

Rahul Chauhan

police

लॉटरी जिताने के नाम पर ऑनलाइन करते थे ठगी, अब झारखंड से पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

बिजनौर। हल्दौर थाना क्षेत्र की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में झारखंड के नक्सली इलाके दुमका से दस हज़ार के दो इनामी लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों ठग लॉटरी जिताने की जानकारी देकर ठगी करते थे। पुलिस इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिये इनसे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें

रेलवे बोर्ड की बड़ी कार्रवाही, एक साथ सीएमएस समेत छह डाक्टरों के कर दिए तबादले

दरअसल, पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि दो साल पहले हल्दौर थाना क्षेत्र के रहने वाले उदयराज ने ऑनलाइन ठगी की रिपोट हल्दौर थाने में दर्ज कराई थी। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी। जांच में पता चला की ठगों ने धोखाधडी कर उसके खाते से 60 हज़ार रुपये की ठगी कर दो खातों में ट्रांसफर किये थे।
यह भी पढ़ें

अस्‍पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए नहीं है यह जरूरी सुविधा, सवाल पूछने पर डॉक्‍टर भागे

यह खाते झारखंड के दुमका ज़िले के हरना गावँ के रहने वाले दमरूदर व रामेश्वर के है। क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ वँहा छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर बिजनौर ले आये। दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

Home / Bijnor / लॉटरी जिताने के नाम पर ऑनलाइन करते थे ठगी, अब झारखंड से पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो