scriptयूपी के इस जिले में बारिश का कहर जारी, पासपोर्ट ऑफिस की छत गिरी, देखें वीडियो | passport office roof broke after heavy rainfall | Patrika News
बिजनोर

यूपी के इस जिले में बारिश का कहर जारी, पासपोर्ट ऑफिस की छत गिरी, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बातें-
-कर्मचारियों का कहना है कि पोस्ट आफ़िस की बिल्डिंग में चल रही पासपोर्ट आफिस की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है
-छत गिर जाने से दफ्तर में रखा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वे फर्नीचर बरबाद हो गए
-हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ
 

बिजनोरJul 16, 2019 / 03:38 pm

Rahul Chauhan

pic

यूपी के इस जिले में बारिश का कहर जारी, पासपोर्ट ऑफिस की छत गिरी, देखें वीडियो

बिजनौर। बरसात की पहली झमाझम बारिश की वजह से बिजनौर के मिनी पासपोर्ट दफ्तर की छत ही गिर गई। छत गिरने से कोई हताहत तो नहीं हुआ। गनीमत यह रही कि दफ्तर में रखा इलेक्ट्रिकल उपकरण मलबा गिरने से खराब हो गया। कर्मचारियों का कहना है कि पोस्ट आफ़िस की बिल्डिंग में चल रही पासपोर्ट आफिस की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

सेल्समैन 30 मिनट तक दिखाता रहा कपड़े, नहीं खरीदे तो ग्राहक को जमकर पीटा

विभाग द्वारा समय से बिल्डिंग की मरम्मत न कराये जाने के कारण बिल्डिंग की छत धराशाई हो गई। बता दें कि बिजनौर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों का जीना मुहाल है। इसी कड़ी में मुख्य डाकघर में बने मिनी पासपोर्ट दफ्तर की सोमवार रात अचानक छत गिर जाने से दफ्तर में रखा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वे फर्नीचर बरबाद हो गए।
यह भी पढ़ें

Noida Authority का CEO पद संभालते ही एक्शन में दिखीं IAS Ritu Maheshwari, देखें वीडियो

पासपोर्ट दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी का कहना है कि इस जर्जर बिल्डिंग की कई बार शिकायत विभाग को की गई थी। लेकिन इस बिल्डिंग की मरम्मत समय से नहीं कराया गया। कर्मचारी ने बताया कि इस हादसे में छत पर लगा पंखा नीचे गिर गया और आफिस का कम्प्यूटर और अन्य कुछ सामान खराब हो गया है। इस हादसे से काम भी बाधित हो गया है।

Home / Bijnor / यूपी के इस जिले में बारिश का कहर जारी, पासपोर्ट ऑफिस की छत गिरी, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो