scriptBJP नेता के बेटे और भतीजे समेत तीन लोगों के हत्यारोपी को Drone Camera से ढ़ूंढ़ रही 21 थानों की पुलिस, परिवार की उड़ी नींद | police search accused of triple murder case help of drone camera | Patrika News
बिजनोर

BJP नेता के बेटे और भतीजे समेत तीन लोगों के हत्यारोपी को Drone Camera से ढ़ूंढ़ रही 21 थानों की पुलिस, परिवार की उड़ी नींद

Highlights

4 दिन पहले आरोपी ने भाजपा नेता के बेटे और भतीजे को उतारा था मौत के घाट
डबल मर्डर के बाद एक तरफा प्यार में कर दी युवती की हत्या
फरार आरोपी को पकडऩे के लिए 21 थानों की पुलिस ने शुरू की तलाश

बिजनोरOct 01, 2019 / 08:17 pm

Nitin Sharma

dron.jpeg

बिजनौर। पांच दिन में तीन लोगों की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी ने पुलिस की नींद छीन ली है। यही वजह है कि जिले भर की 21 थानों की पुलिस ईख के खेत में आरोपी अश्वनी उर्फ जॉनी दादा को पकडऩे के लिए घेराबंदी कर रही है, लेकिन शातिर हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। साथ ही मृतक के परिवार वालों के घर पर पुलिस ने सुरक्षा प्रदान कर दी है। इसके बावजूद परिवारों के चेहरे पर आरोपी के खौफ से डर बना हुआ है।

इधर 24 घंटे से पुलिस फरार ट्रिपल मर्डर के आरोपी को पकडऩे के लिए जंगल की धूल फांक रही है ,लेकिन अभी तक जॉनी दादा पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी हत्यारे को पकडऩे के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है और यही वजह है कि 50 बीघा ईख के खेत में जॉनी के छिपे होने की वजह से चारों तरफ भारी फोर्स ने घेर रखा है। साथ ही ड्रोन कैमरे के जरिए से आरोपी हत्यारे की तलाश जारी है।

बता दें कि 26 सितंबर 19 को पड़ोस के ही रहने वाला अश्वनी उर्फ जॉनी दादा ने अपने पड़ोसी भाजपा नेता के बेटे कृष्णा और भतीजे राहुल को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं फरार हत्यारे ने 30 सितंबर की शाम को एक तरफा प्यार में गोलियां बरसाकर नितिका को मौत के घाट उतारकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो