script21 फीट लम्बा ज्ञापन सौंपा, अनशन की चेतावनी | 21 feet long memorandum submitted, warning of hunger strike | Patrika News
बीकानेर

21 फीट लम्बा ज्ञापन सौंपा, अनशन की चेतावनी

मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी कराने की मांग को लेकर 21 फीट लम्बा ज्ञापन शिक्षा निदेशक बीकानेर के नाम सौंपा गया।

बीकानेरJan 31, 2024 / 05:41 pm

dinesh kumar swami

21 फीट लम्बा ज्ञापन सौंपा, अनशन की चेतावनी

21 फीट लंबा ज्ञापन

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने विभाग में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी कराने की मांग को लेकर 21 फीट लम्बा ज्ञापन शिक्षा निदेशक बीकानेर के नाम सौंपा गया। साथ ही 7 फरवरी तक डीपीसी नहीं करने पर 8 फरवरी से अनशन करने की चेतावनी दी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के नहीं होने पर स्टॉफ आफिसर को ज्ञापन दिया। कर्मचारी संघ के संरक्षक मदन मोहन व्यास तथा प्रदेशाध्यक्ष कमल नयन आचार्य ने बताया कि कर्मचारीयों की डीपीसी की मांग को लेकर अब तक संघ द्वारा 21 ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन न तो विभाग के अधिकारियों की नींद खुल रही है और न सरकार की।

इसलिए संगठन की ओर से अब तक दिए सभी 21 ज्ञापनों की लड़ी बनाकर अधिकारियों तथा सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया है। इसके बाद भी अगर 7 फरवरी तक मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी नहीं कराई जाती है तो 8 फरवरी से निदेशालय परिसर के कर्मचारी मैदान में अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, शरद चौधरी, कैलाश ओझा, महेश आचार्य, सुनील सिडाना, राजेश पारीक, प्रवीण गहलोत, अविकांत पुरोहित, रामसिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह, शशि त्रिपाठी, अमान खान, नवरतन जोशी, हनुमान जोइया, मुरारी ठाकुर, सुनील मेघवाल, जगदीश सुथार तथा रविंद्र व्यास आदि शामिल थे।

 

Hindi News/ Bikaner / 21 फीट लम्बा ज्ञापन सौंपा, अनशन की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो