scriptबीए में तीन गुणा आवेदन, बीकॉम में सीटों से भी कम | admission process in colleges | Patrika News
बीकानेर

बीए में तीन गुणा आवेदन, बीकॉम में सीटों से भी कम

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सीटों से सबसे ज्यादा फार्म
 

बीकानेरSep 16, 2021 / 06:59 pm

Atul Acharya

बीए में तीन गुणा आवेदन, बीकॉम में सीटों से भी कम

बीए में तीन गुणा आवेदन, बीकॉम में सीटों से भी कम

बीकानेर. कॉलेजों में प्रवेश को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब प्राप्त आवेदनों के आधार पर कॉलेज कट ऑफ लिस्ट जारी करेंगे। हालांकि जिन संकायों में सीटों से कम आवेदन आए है, उनमें सभी को प्रवेश मिल जाएगा। परन्तु जिनमें सीटों सेअधिक आवेदन जमा हुए है, उनमें वरियता सूची के अनुसार एडमिशन मिलेगा। संकायों की बात करें तो कला स्नातक प्रथम वर्ष के लिए राजकीय डूंगर महाविद्यालय और राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सीटों से ज्यादा आवेदन जमा हुए है। वहीं वाणिज्य संकाय की बात करें तो उपलब्ध सीटों से कम ही प्रवेश के लिए आवेदन जमा हुए है।

बीए में तीन गुणा आवेदन
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में निर्धारित सीटों से तीन गुणा अधिक फार्म जमा हुए वही, बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए निर्धारित सीटों से करीब दो सौ कम आवेदन आए है। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में भी बीए प्रथम वर्ष में सीटों से करीब दो गुणा अधिक फार्म भरे गए है।
कॉलेजों में स्थिति
राजकीय डूंगर महाविद्यालय
कुल सीट प्राप्त फार्म
बीए प्रथम वर्ष 2200 ६७१४
बीकॉम प्रथम वर्ष 800 ६१७
बीएससी प्रथम वर्ष 880 १८६३
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय
बीए प्रथम वर्ष 1140 २२००
बीकॉम प्रथम वर्ष 200 २०३
बीएससी प्रथम वर्ष 264 ६२४

Home / Bikaner / बीए में तीन गुणा आवेदन, बीकॉम में सीटों से भी कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो