scriptRajasthan News : शाम होते ही इन रूट्स पर रोडवेज की ‘गुड नाइट’, निजी बसों की मनमानी ‘मॉर्निंग’ शुरू | As soon as evening comes, roadways says 'good night' on these routes, private buses start their arbitrary 'morning' | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan News : शाम होते ही इन रूट्स पर रोडवेज की ‘गुड नाइट’, निजी बसों की मनमानी ‘मॉर्निंग’ शुरू

इस मार्ग पर शाम 5 से 7 बजे के बीच चलने वाली निजी ऑपरेटरों की बसों का किराया यात्री की जेब काट रहा है।

बीकानेरMay 02, 2024 / 04:52 pm

जमील खान

बीकानेर. संभाग मुयालय से शाम 4 बजे के बाद पड़ोसी जिले श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ या अनूपगढ़ के लिए बस से यात्रा करनी है, तो रोडवेज से उमीद ना ही करें। रोडवेज का बीकानेर आगार शाम 4 बजे गुड नाइट कर अपनी सेवाएं बंद कर देता है। दूसरी तरफ शाम 4 बजे के बाद निजी ऑपरेटरों की तो चांदी हो जाती है। रोडवेज जहां एक रुपए प्रति किलोमीटर किराया लेता है। वहीं निजी बस ऑपरेटर दो रुपए प्रति किलोमीटर आम वसूलने लगे है। यात्री दवाब बढऩे वाले दिन तो तीन गुणा तक किराया वसूलते है।
बीकानेर से छत्तरगढ़ मार्ग पर अनूपगढ़- घड़साना-रायसिंहनगर के लिए रोडवेज की अंतिम बस सेवा 3.30 बजे है। इसके बाद इस रूट को रोडवेज ने अवैध परिवहन के हवाले छोड़ रखा है। जबकि बीकानेर से सत्तासर तक चकाचक स्टेट हाइवे बना हुआ है। इससे आगे घड़साना-अनूपगढ़- रायसिंहनगर होकर श्रीगंगानगर तक शानदार भारत माला सड़क है। पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि शाम 3.30 बजे से देर रात तक दस से ज्यादा निजी बसें इस मार्ग पर सवारी ढोती है।
दूसरा महत्वपूर्ण नेशनल हाइवे वाले बीकानेर-सूरतगढ़ वाया श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के रूट पर शाम 4 बजे के बाद रोडवेज की कोई बस नहीं है। जबकि श्रीगंगानगर के लिए सीधी बस सेवा तो रोडवेज दिन में ही नहीं चला रहा है। इस मार्ग पर शाम 5 से 7 बजे के बीच चलने वाली निजी ऑपरेटरों की बसों का किराया यात्री की जेब काट रहा है। बीकानेर से हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर का 400 से 600 रुपए तक वसूल रहे है। बीकानेर से जोधपुर मार्ग पर नोखा, नागौर आदि जाने के लिए शाम को 6.30 बजे एक बस जरूर चलती है। इस मार्ग पर रोडवेज की सुबह पहली बस जरूर 4.40 बजे शुरू हो जाती है। इस मार्ग पर भी निजी बस ऑपरेटर मनमाना किराया वसूल रहे है। जयपुर मार्ग पर श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, सीकर आदि के लिए रोडवेज की अंतिम बस रात 10 बजे जरूर जाती है। लेकिन शाम 5 से 10 बजे के बीच इस मार्ग पर भी रोडवेज नजर नहीं आएगी।
ग्रामीणों की प्रशासन और मंत्री से गुहार
बीकानेर-सूरतगढ़ के बीच बस सेवा के लिए ग्रामीण रोडवेज प्रशासन, जिला कलक्टर एवं केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से गुहार लगा चुके है। ग्रामीणों ने बुधवार को रोडवेज़ प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन कर रोडवेज प्रशासनिक अधिकारी सतीश आचार्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लूणरकनसर के लिए दो रोडवेज बस और चलाने, तहसील मुयालय पर रात्रि ठहराव एवं रात 9 बजे तक बस सेवा चालू रखने की मांग की। प्रदर्शन में लूणरकनसर, हंसेरा, दुलमेरा, आदि जगह के हुकमाराम मेघवाल, सुरजनाथ सिद्ध, जगदीश नाई, जगदीश डाडी, मनसाराम मेघवाल, महावीर गोदारा आदि शामिल रहे।
बसें मिलने पर चलाएंगे
लूणकरनसर समेत ग्रामीणों ने मुख्य मार्गों पर शाम के समय बस चलाने की मांग की हैं। फिलहाल बसों की उपलब्धता नहीं है। जैसे ही नई बसें मुयालय से मिलेगी आवश्यकता वाले रूटों पर बसों का संचालन करेंगे। सतीश आचार्य, प्रबंधक प्रशासन रोडवेज आगार बीकानेर
तीन दशक में 200 से 50 पर सिमटी बसें
रोडवेज के बीकानेर आगार में हर साल बसों की संया कम होती जा रही है। करीब तीन दशक पहले तक बेड़े में 200 से अधिक बसें संचालित होती थी। साल दर साल घटते-घटते अब महज 52 बसों का संचालन ही रह गया है। 15 बसें अनुबंधित हैं।
वर्तमान में है यह स्थिति
बीकानेर आगार की ओर से ग्रामीण रूट पर 10 बसें संचालित हो रही हैं। खाजूवाला, नापासर, लूणकरनसर, कालू, धरनोक, दासूड़ी, पांचू व कावनी। खाजूवाला दो, कालू और नापासर रूट पर चलने वाली एक-एक बस बंद। वर्ष 2017 में 5 नई गाडिय़ां मिली, इसके बाद 2020 में 32 नई बस मिली।

Home / Bikaner / Rajasthan News : शाम होते ही इन रूट्स पर रोडवेज की ‘गुड नाइट’, निजी बसों की मनमानी ‘मॉर्निंग’ शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो