scriptभामाशाह वरिष्ठजन कर सकेंगे फ्री तीर्थयात्रा | Bhamashah seniors will be free pilgrimage | Patrika News
बीकानेर

भामाशाह वरिष्ठजन कर सकेंगे फ्री तीर्थयात्रा

भामाशाह वरिष्ठजनों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराएगी।

बीकानेरMay 18, 2018 / 10:09 am

dinesh kumar swami

pilgrimage

pilgrimage

बीकानेर . राज्य सरकार जुलाई में पं दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ तीर्थयात्रा योजना के तहत भामाशाह वरिष्ठजनों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराएगी। पिछले साल जहां आधारकार्ड व भामाशाह दोनों अनिवार्य थे, वहीं इस बार केवल भामाशाह होने की अनिवार्यता रखी है। इसके लिए १० जून तक आवेदन लिए जाएंगे।
वरिष्ठजन देवस्थान विभाग की वेबसाइट या इ-मित्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यात्रा प्रभारी महेश ने बताया कि योजना में पूरे प्रदेश से छह हजार यात्री रेल व चार हजार हवाई जहाज से यात्रा कर सकेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव के चलते तीर्थयात्रा जुलाई में शुरू हो जाएगी। पहले यह तीर्थयात्री अक्टूबर व नवंबर में होती थी। तीर्थयात्रा को लेकर देवस्थान विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद जिला कलक्टर की ओर से लॉटरी के माध्यम से यात्रियों का चयन किया जाएगा।

रेल से यहां जाएंगे तीर्थयात्री
कई तीर्थयात्री रेल से पांच तीर्थस्थानों पर यात्रा करेंगे। इनमें रामेश्वरम्, तिरूपति, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी व वैष्णोदेवी शामिल हैं।


लॉटरी से चयन
&तीर्थयात्रा के लिए आवेदन शुरू हो गए। आवेदन के बाद लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित वरिष्ठजन रेल व हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कर सकेंगे।
महेश ओझा, यात्रा प्रभारी, देवस्थान विभाग बीकानेर

Home / Bikaner / भामाशाह वरिष्ठजन कर सकेंगे फ्री तीर्थयात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो