scriptपीएम आवास योजना : प्रदेश में बीकानेर ने मारी बाजी, गरीबों को घरोंदों का इंतजार | Bikaner : PM Housing Scheme In Rajasthan | Patrika News
बीकानेर

पीएम आवास योजना : प्रदेश में बीकानेर ने मारी बाजी, गरीबों को घरोंदों का इंतजार

PM Housing Scheme In Rajasthan : बीकानेर. जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां वर्ष 2024 तक देशभर में सभी गरीबों को अपना घर मुहैया कराने के प्रयास में जुटे हैं वहीं पीएम के इस सपने को साकार करने में राज्य सरकार के कलक्टर गंभीर नहीं हैं। पिछले चार माह में मात्र एक चौथाई स्वीकृति ; बीकानेर जिला अव्वल वहीं सवाईमाधोपुर रहा फिसड्डी।

बीकानेरAug 04, 2019 / 10:23 am

Jitendra

Bikaner : PM Housing Scheme In Rajasthan

पीएम आवास योजना : प्रदेश में बीकानेर ने मारी बाजी, गरीबों को घरोंदों का इंतजार

बीकानेर. जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां वर्ष 2024 तक देशभर में सभी गरीबों को अपना घर मुहैया कराने के प्रयास में जुटे हैं वहीं पीएम के इस सपने को साकार करने में राज्य सरकार के कलक्टर गंभीर नहीं हैं। प्रदेश में बीकानेर जिले को आवंटित 12190 में से 12059 मकानों की स्वीकृति जारी कर अब तक 98.93 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर लिया गया है।
प्रदेश में योजना का हाल ऐसा है कि सवाईमाधोपुर जिले में चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में चार माह बीत जाने के बाद एक भी जरूरतमंद आवेदक को घर मुहैया नहीं कराया गया है, जबकि इस जिले में 322 गरीबों ने पंजीयन कराया था। दिलचस्प बात यह है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रीयांश की प्रथम किस्त भी जारी कर दी गई है, लेकिन आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति नहीं होने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग राजेश्वर सिंह ने चिंता जताई है। सिंह ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी कलक्टर को लाभार्थियों को मकान के लिए राशि मिले यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
15 अगस्त की डेडलाइन : पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह की ओर से एक अगस्त को जारी आदेश में 15 अगस्त तक शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मनरेगा के तहत मस्टररोल जारी कर आवास निर्माणों का कार्य शुरू कराने को कहा है।
बीकानेर जिला अव्वल
सूत्रों के अनुसार सरकार ने वर्ष 2019-20 में कुल तीन लाख चौसठ हजार मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य आवंटित कर दिए थे। इसमें से 31 जुलाई तक मात्र 94416 मकानों की स्वीकृति जारी की गई है, जो मात्र 25.9४ फीसदी है। उधर, बीकानेर जिले को आवंटित 12190 में से 12059 मकानों की स्वीकृति जारी कर अब तक 98.93 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर लिया गया है। गरीबों को घर उपलब्ध कराने के मामले में दौसा, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर का भी हाल खराब है। चार माह में दौसा में ९, भरतपुर में १०, चित्तौडग़ढ़ में १२ व धौलपुर में मात्र ५४ गरीबों को मकानों के लिए स्वीकृति मिली है।
पात्र गरीबों को आवास मिले इसके लिए हमने आचार संहिता से पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी और हर सप्ताह मॉनिटरिंग कर सभी को दिए गए टारर्गेट को रिव्यू किया। कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे इसके लिए विशेष ध्यान दिया गया। इसी के परिणामस्वरूप हमने पूरे प्रदेश में सबसे अधिक लक्ष्य अर्जित किया है।
कुमार पाल गौतम, जिला कलक्टर, बीकानेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो