scriptसम्मेलन: इंडियन रेलवे टिकट चैकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन ने की कई मुद्दों पर चर्चा | Conference of Indian Railway Ticket Checking Staff Organization | Patrika News
बीकानेर

सम्मेलन: इंडियन रेलवे टिकट चैकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन ने की कई मुद्दों पर चर्चा

bikaner news- सम्मेलन: इंडियन रेलवे टिकट चैकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन ने की कई मुद्दों पर चर्चा, यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का भी आह्वान किया

बीकानेरSep 16, 2019 / 11:54 am

Ramesh Bissa

Conference of Indian Railway Ticket Checking Staff Organization

सम्मेलन: इंडियन रेलवे टिकट चैकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन ने की कई मुद्दों पर चर्चा

बीकानेर. इंडियन रेलवे टिकट चैकिंग स्टफ ऑर्गेनाइजेशन का सम्मेलन रविवार को रेलवे प्रेक्षागृह में हुआ। इसमें वक्ताओं ने टीटीई की ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं, सुरक्षा, सुविधाओं में विस्तार सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के प्रति व्यवहार अच्छा रखेंगे तो भारतीय रेल की साख भी बनेगी। टिकट चैकिंग स्टाफ के खिलाफ ऑन ड्यूटी भ्रष्ट्राचार की शिकायत आती है तो उनके साथ सभी की साख गिरती है। अच्छा काम करते हैं तो अपने कैडर व भारतीय रेल की साख बनाते हैं। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने टिकट चैकिंग स्टाफ की सराहना की। लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए भारतीय रेल का बड़ा योगदान है।
ऑर्गेनाइजेशन राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने टिकट चैकिंग स्टाफ के रिक्त पद भरने, टिकट चैकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ का दर्जा दिलाने, रनिंग रूम में सुविधाओं का विस्तार करने, रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने सहित कई मुद्दे उठाएं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रंगीऋषी, योगेश पंडित, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेंद्र कुमार मीणा, वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल कुमार रैना, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल व्यास, रेलवे मजूदर यूनियन के अंसार अहमद आदि ने विचार रखे। जयदेव रंधावा, निलेश कुमार त्रिपाठी, जितेन्द्र वशिष्ठ, सुशील शादी, रविन्द्र सिंह चौहान, रवि प्रकाश, नंदकिशोर, प्रवीण मिश्रा, सुरेश गौड़ आदि ने भागीदारी निभाई।

Home / Bikaner / सम्मेलन: इंडियन रेलवे टिकट चैकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन ने की कई मुद्दों पर चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो