बीकानेर

क्या कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का नामांकन होगा रद्द? बीजेपी ने लगाया ये आरोप

Lok Sabha Elections 2024 : बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल की ओर से नामांकन पत्र में दिए शपथ पत्र में आपराधिक रिकॉर्ड छिपाने के आरोप में जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है।

बीकानेरMar 29, 2024 / 08:15 am

Anil Prajapat

 

Lok Sabha Elections 2024 : बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल की ओर से नामांकन पत्र में दिए शपथ पत्र में आपराधिक रिकॉर्ड छिपाने के आरोप में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है। भाजपा कार्यकर्ता की ओर से की गई शिकायत में बताया गया है कि गोविन्दराम के खिलाफ पुलिस थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। कोर्ट में भी वर्ष 2017 का एक मामला लम्बित होना बताया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल का नामांकन रद्द हो सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी को पेश शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया गया है कि गोविन्दराम के खिलाफ आपराधिक मामलों के साक्ष्य थाने में उपलब्ध हैं। नामांकन पत्र में दिए शपथ पत्र में यह जानकारी छिपाई गई है। ऐसे में तथ्यों की जांच कर मेघवाल का नामांकन रद्द किया जाए। शिकायत के साथ पुलिस वेबसाइट पर थाने के हिस्ट्रीशीटर्स की सार्वजनिक सूचना की कॉपी संलग्न की गई है।

 

बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम का कहना है कि जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में गोविन्दराम मेघवाल के खिलाफ पुरानी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। हिस्ट्रीशीट एक बार खुलने के बाद उस समय के दर्ज मामलों का निस्तारण होने के बाद भी बंद नहीं की जाती।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 12 क्षेत्रों में 2.54 करोड़ वोटर्स करेंगे 122 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, जानिए कहां सबसे ज्यादा और कम मतदाता

Home / Bikaner / क्या कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का नामांकन होगा रद्द? बीजेपी ने लगाया ये आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.