scriptनहीं थम रहा मौत का सिलसिला, एक और मौत 78 नए संक्रमित | Continuation of death is not stopping, another death 78 new infected | Patrika News
बीकानेर

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, एक और मौत 78 नए संक्रमित

जिले में अब तक 2109 पॉजिटिव, 48 की गई जान

बीकानेरAug 01, 2020 / 09:42 pm

Jai Prakash Gahlot

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, एक और मौत 78 नए संक्रमित

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, एक और मौत 78 नए संक्रमित

बीकानेर। कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है जो चिंता की बात है। शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा गया जो शाम को रिपोर्ट में पॉजिटिव आया। इसी के साथ बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 48 पहुंच गया है। इससे पहले दिन में ६९ नए संक्रमित सामने आए। इनमें एक-एक न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी और श्रीडूंगरगढ़ के लोग छह भी शामिल हैं।
एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि तेलीवाड़ा चौक निवासी सुंदरदेवी (५२) पत्नी रतनलाल छंगाणी को शनिवार सुबह पौने दस बजे अस्पताल की मेडिसिन आपातकालीन लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महिला की कोरोना जांच के लिए सैम्पल जांच के लिए भेजा गया जो पॉजिटिव आया है।

यहां-यहां से आए पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि ६५ नए लोग संक्रमित सामने आए हैं जबकि ११८९ रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को सर्वाधिक सिटी कोतवाली थाना एवं श्रीडूंगरगढ़ से पॉजिटिव सामने आए हैं। संक्रमितों में एक न्यायिक अधिकारी और एक कर्मचारी भी हैं। सिटी कोतवाली इलाके से सात, श्रीडूंगरगढ़ से सात, शीतला गेट, नत्थूसर गेट बाहर से चार जने, चौपड़ा बाडी, पुराना बस स्टैंड, किसमीदेसर, रानीसर बास से चार, रामपुरा बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, बड़ी जस्सोलाई, जामा मस्जिद, कमला कॉलोनी, बेसिक कॉलेज के पास, भुजिया बाजार, सिंगियों का चौक, भार्गव मोहल्ला से दो, मोहता सराय, धरनोक गली आचार्य चौक, हम्मालों की बारी, जोशीवाड़ा से तीन, सोनी सिगियों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, झंवरों का चौक से दो, छींपों का मोहल्ला, रामपुरा बस्ती, भीनासर के दो, नथाणिया सराय, धरणीधर, लालीमाई पार्क, जोशीवाड़ा, गोगागेट, बीदासर बारी, भादाणियों की पिरोल, जेएनवीसी, एलएन स्कूल के पास, म्यूजियम सर्किल, पवनपुरी क्षेत्र से दो लोग संक्रमित हुए हैं।
जिले में 518 मरीज एक्टिव
जिला महामारी विशेषज्ञ नीलमप्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 2109 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। शनिवार को 78 मरीज नए रिपोर्ट हुए है। 30 मरीज ठीक हुए। अब तक 1421 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में 518 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं।

Home / Bikaner / नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, एक और मौत 78 नए संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो