scriptरेलवे की नई व्यवस्था, अब निर्माण कार्यों की निगरानी होगी ड्रोन से | now construction work will be monitored by the drone | Patrika News
बीकानेर

रेलवे की नई व्यवस्था, अब निर्माण कार्यों की निगरानी होगी ड्रोन से

रेलवे अपनी सम्पत्ति व निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ले रहा है।

बीकानेरMar 26, 2018 / 09:22 am

dinesh kumar swami

train

रेल गाडी

बीकानेर . रेलवे अपनी सम्पत्ति व निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ले रहा है। सम्पत्तियों पर यदि कोई अतिक्रमण करे तो ड्रोन से इसका भी रेलवे को तुरंत पता लग जाएगा। बीकानेर मंडल में हो रहे निर्माण कार्यों का अपडेट डाटा संकलित कर उसे ऑनलाइन कर दिया है,
ताकि मुख्याल को जानकारी मिल सके कि कहां निर्मांण या मरम्मत का काम चल रहा है। बताया जा रहा है बीकानेर मंडल में रेलवे दस स्थान चिन्हित किए हैं, जहां सम्पत्ति को लेकर विवाद है। इसमें अतिक्रमण सहित अन्य विवाद शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने अपनी संपत्तियों का खाका तैयार कर पोर्टल अपडेट कर दिया है। यह जीपीएस प्रणाली पर आधारित है। इससे डीआरएम व अन्य अधिकारी इसका अवलोकन आसानी से कर सकते हैं।
यहां चल रहा काम
रेवाड़ी से मनहेरू रेलवे स्टेशन के बीच इन दिनों रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इस कार्य पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। बीकानेर मंडल में भवन निर्माण सहित अन्य कार्य चल रहे हैं। ये कार्य रेलवे की इंजीनियरिंग शाखा की देखरेख में किए जा रहे हैं।
निगरानी तंत्र मजबूत
अधिकारियों के अनुसार रेलवे ने निगरानी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से ही नई व्यवस्था शुरू की है। रेलवे की ओर से बताए गए मानचित्र (मैप) के हिसाब से चिह्नित स्थान को ड्रोन कैमरे में कैद किया जाएगा। इसके अलावा ट्रैक और सिग्नल उपकरणों पर भी नजर रहेगी।
657 गांवों में फैला क्षेत्रफल
बीकानेर मंडल का क्षेत्रफल 657 गांवों में फैला है। इसमें राजस्थान, पंजाब व हरियाणा राज्यों की सीमा से सटते कई गांव शामिल हैं। इंजीनियरिंग शाखा की मानें तो बीकानेर मंडल में बीकानेर, लोहारू, भादरा, भिवानी, सिवानी सहित दस स्थानों पर रेलवे की भूमि को लेकर विवाद है, इसमें कई स्थानों
पर अतिक्रमण की समस्याएं सामने आ रही हैं।
सभी डाटा हैं संकलित
&बीकानेर मंडल में जहां तक रेलवे की भूमि है, उन सभी के डाटा संकलित है। अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिए भी पूरी निगरानी की जा रही है। जहां नया निर्माण चल रहा है, वहां की ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
एनके शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उ.रे.), बीकानेर

Home / Bikaner / रेलवे की नई व्यवस्था, अब निर्माण कार्यों की निगरानी होगी ड्रोन से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो