scriptपीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाइट का लोकार्पण | ptet 2020 Official website launch in bikaner rajasthan | Patrika News
बीकानेर

पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाइट का लोकार्पण

bikaner news: पीटीईटी-2020 (PTET-2020) की अधिकृत वेबसाइट का लोकार्पण सोमवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पीटीईटी कार्यालय में किया।

बीकानेरJan 21, 2020 / 01:05 pm

dinesh kumar swami

पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाइट का लोकार्पण

पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाइट का लोकार्पण

बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाइट का लोकार्पण सोमवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पीटीईटी कार्यालय में किया।
इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाने का कार्य विधिवत रूप से शुरू हो गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक, सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पीटीईटी 2020 (PTET-2020) के आयोजन की जिम्मेदारी को पूर्ण दक्षता के साथ सम्पन्न किया जाएगा। इस अवसर पर समन्वयक डॉ. जी.पी. सिंह, सह समन्वयक डॉ. रविन्द्र मंगल, डॉ. शालिनी मूलचंदानी, छतरगढ प्राचार्य डॉ. रंजन सक्सेना सहित कई संकाय सदस्य एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
गार्गी पुरस्कार समारोह 10 फरवरी को

बीकानेर. राज्य की 10 व 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली प्रतिभाशाली बालिकाओं को जिला व पंचायत समिति स्तर पर गार्गी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह समारोह 10 फरवरी को आयोजित होगा। बालिकाओं की पुरस्कार राशि सीधे ही इनके बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी।
इसके लिए इन प्रतिभाशाली छात्राओं को 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिन बालिकाओं का बैंक में खाता नहीं होगा उन्हें पहले खाता खुलवाना होगा।

Home / Bikaner / पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाइट का लोकार्पण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो