scriptअब ट्रेनों में नहीं रहेगी पानी की किल्लत | Railway planning | Patrika News
बीकानेर

अब ट्रेनों में नहीं रहेगी पानी की किल्लत

बीकानेर. चलती ट्रेन में पानी की किल्लत की शिकायतों से यात्रियों को अब निजात मिलेगी। रेलवे में इसकी कवायद शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे ट्रेनों की बोगियों में पानी भरने की प्रणाली को आधुनिक बनाएगा।

बीकानेरDec 09, 2018 / 10:01 am

जय कुमार भाटी

Railway planning

Railway planning


बीकानेर. चलती ट्रेन में पानी की किल्लत की शिकायतों से यात्रियों को अब निजात मिलेगी। रेलवे में इसकी कवायद शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे ट्रेनों की बोगियों में पानी भरने की प्रणाली को आधुनिक बनाएगा।
रेलवे जल्द ही क्लिक वाटरिंग सिस्टम लागू करेगा। इससे ट्रेन के कोच में पानी भरने में समय की बचत होगी। वर्तमान में ट्रेन के सभी कोच में एक ही स्टेशन पर पानी भरने में अधिक समय लगता है। कई बार ट्रेनों का ठहराव कम समय के लिए होता है, इस कारण प्रत्येक कोच में पानी भरना संभव नहीं होता। इससे कई बार यात्रियों को कम पानी की समस्या की शिकायत रहती है।
बीकानेर के लिए प्रस्ताव
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के हिसार व बीकानेर स्टेशन पर क्लिक वाटरिंग सिस्टम सिस्टम स्थापित किए जाने की योजना है। इसके लिए मुख्यालय ने यांत्रिकी विभाग से प्रस्ताव मांगे हैं। इन दोनों स्टेशनों पर छह-छह प्लेटफार्म हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में ट्रेनों का आवागमन रहता है। यहां जल्द ही नई पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी। साथ ही प्रेशर पंप लगाए जाएंगे। इसे कम्प्यूटराइज्ड ‘स्केडाÓ प्रणाली के जरिए संचालित किया जाएगा। इससे उन कोच में पानी भर जाएगा, जिनमें पानी कम या खाली हैं।
मांगे प्रस्ताव
आधुनिक सिस्टम लागू होने से पानी और समय की बचत होगी। ट्रेनों के कोच में असमय पानी की किल्लत नहीं आएगी। इसको लागू करने के लिए मुख्यालय ने प्रस्ताव मांगे हैं।
जितेन्द्र मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर

Home / Bikaner / अब ट्रेनों में नहीं रहेगी पानी की किल्लत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो