scriptबीकानेर: विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुआ मतदान | Rajasthan assembly elections voting started | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर: विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुआ मतदान

चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है

बीकानेरNov 25, 2023 / 07:26 am

Atul Acharya

बीकानेर: विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुआ मतदान

बीकानेर: विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुआ मतदान

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है व शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 1640 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 75.70 प्रतिशत रहा था। इस बार पिछले वर्ष के मतदान रेकॉर्ड को तोड़ना है। जिले को मतदान में आज सिरमौर बनाना है। बीकानेर जिले में गत पांच विधानसभा चुनावों में अब तक 75.70 प्रतिशत मतदान सर्वाधिक रहा है, जो वर्ष 2018 में हुआ था। वहीं वर्ष 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में 57.23 प्रतिशत मतदान गत पांच चुनावों में सबसे कम रहा है। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग और स्वीप प्रकोष्ठ की ओर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग भी पहली बार करवाई गई। घर-घर मतदान केन्द्र सजे।

छोड़ो सब काम, पहले मतदान
आज मतदान दिवस है। सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदार बनना है। घरों से बाहर निकलें। मतदान केन्द्रों पर पहुंचें और अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करें। शत-प्रतिशत मतदान कर आज हमें जिले को मतदान में अव्वल स्थान पर लाना है। यह तभी हो सकता है, जब प्रत्येक मतदाता अपने सभी काम छोड़कर पहले मतदान करने को प्राथमिकता देंगे।

Hindi News/ Bikaner / बीकानेर: विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुआ मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो