scriptप्रदेशभर में मनाएगा शौर्य दिवस, पोकरण में होगा रोज पूजन, देखें वीडियो | Youth conference | Patrika News
बीकानेर

प्रदेशभर में मनाएगा शौर्य दिवस, पोकरण में होगा रोज पूजन, देखें वीडियो

शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में होगा युवा सम्मेलन

बीकानेरMay 03, 2018 / 01:08 pm

dinesh kumar swami

Youth conference
शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में होगा युवा सम्मेलन

बीकानेर . भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) दस मई से १३ मई तक राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर शक्ति सम्मेलन आयोजित करेगा। यह आयोजन पोकरण परीक्षण के २० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शौर्य दिवस के रूप में किया जाएगा। यह बात भाजयुमो की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका बेलान नागपाल एवं भाजपा (प्रशिक्षण) प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कही।
उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर के पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में इस दौरान युवा सम्मेलन होगा। इसमें राज्य सरकार के मंत्री एवं पार्टी पदाधिकारी भाग लेंगे। जब उनसे पूछा गया कि तत्कालीन केन्द्र सरकार के परमाणु परीक्षण की उपलब्धि को भाजपा पार्टी मंच से शौर्य दिवस के रूप में क्यों मनाया जा रहा है? यह केन्द्र सरकार की उपलब्धि है, इस पर उन्होंने कहा कि परमाणु परीक्षण की सफलता को युवा कांग्रेस भी शौर्य दिवस के रूप में मनाए तो हमें आपत्ति नहीं है। इस उपलब्धि को भाजपा के राजनीतिक रूप से भुनाने के सवाल को आयोजक टाल गए। मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, वीकी गहलोत, इकराम खां भी मौजूद रहे।
२०० रज कलश होंगे
११ मई, १९९८ को वाजपेयी सरकार ने राष्ट्र को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाया। भारत ने दुनिया के ताकतवर देशों के प्रतिबंधों को दरकिनार कर परमाणु परीक्षण किया। इसमें मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम , राज गोपाल चिदम्बरम जैसे वैज्ञानिकों ने कुशलात पूर्वक काम किया। २०१८ को इस परीक्षण के २० वर्ष पूरे होने पर युवा शक्ति सम्मेलन के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रीय एकता का भाव जगाने के लिए शौर्य दिवस मनाया जा रहा है। साथ ही ४ मई को पोकरण में रज पूजन किया जाएगा। इसमें २०० रज कलश होंगे। ये कलश २०० विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को भेजा जाएगा। इन कलशों का विधानसभा क्षेत्रों में युवा सम्मेलन में पूजन किया जाएगा।

Home / Bikaner / प्रदेशभर में मनाएगा शौर्य दिवस, पोकरण में होगा रोज पूजन, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो