scriptABS फीचर के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar नियॉन, माइलेज शानदार लेकिन कीमत बेहद कम | bajaj pulsar neon launched with new safety feature at very cheap price | Patrika News
ऑटोमोबाइल

ABS फीचर के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar नियॉन, माइलेज शानदार लेकिन कीमत बेहद कम

बजाज पल्सर नियॉन
एबीएस के साथ लॉन्च हुई बाइक
कीमत में मामूली इजाफा

नई दिल्लीApr 27, 2019 / 02:00 pm

Pragati Bajpai

bajaj pulsar neon

ABS फीचर के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Pulsar नियॉन, माइलेज शानदार लेकिन कीमत बेहद कम

नई दिल्ली: बजाज ने पल्सर नियॉन को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ लॉन्च कर दिया। नए बजाज पल्सर 150 की कीमत 67,386 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। यह नए सेफ्टी फीचर्स नए सुरक्षा मानकों के कारण लगाए जा रहे है। दरअसल नियमों के मुताबिक अब 125cc से ज्यादा कैपासिटी वाली बाइक्स में abs लगाना जरूरी होगा । यही वजह है कि कंपनियां अपनी बाइक्स को अपग्रेड कर रही है। बजाज पल्सर नियॉन भी इसी की एक कड़ी है।

5 लाख वाली कार 1 लाख में मिलती है महिंद्रा के इस शोरूम में, EMI का भी है ऑप्शन

पल्सर 150 ABS की कीमत में 1940 रुपयें की बढ़ोत्तरी की गयी है। नए सेफ्टी फीचर के अलावा और कोई अपडेट नहीं किया गया है। आपको मालूम हो कि पल्सर भारत की एक बेहद लोकप्रिय बाइक है।इसके एबीएस वर्जन का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

इंजन- पल्सर 150 नियॉन में 149cc का सिंगल सिलेंडर लगाया गया है जो 9000 आरपीएम पर 15 बीएचपी का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। Pulsar 150 Neon ABS में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 3.2 लीटर का रिजर्व टैंक मिलता है।

2022 तक वापसी कर सकती है भारत की शाही सवारी Ambassador, जानें फीचर्स से लेकर माइलेज तक

तीन रंगो में मिलती है पल्सर- बजाज पल्सर नियॉन 150 ABS बाजार में नियॉन रेड,नियॉन येलो और नियॉन सिल्वर जैसे तीन रंगो में मिलती है। इस बाइक में हर जगह नियॉन कलर्स का इस्तेमाल हुआ है। हेडलैंप क्लस्टर, पल्सर लोगो, साइड पैनल, ग्रैब हैंडल तथा अलॉय व्हील में दिए गए नियॉन फिनिश इस बाइक को बेहद आकर्षक लुक देते है।

Home / Automobile / ABS फीचर के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar नियॉन, माइलेज शानदार लेकिन कीमत बेहद कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो