scriptCheapest Best Mileage Bike: इन बाइक्स को खरीदकर नहीं होगी पेट्रोल भरवानें की टेंशन, एक लीटर में चलती हैं 95km | Cheapest Best Mileage Bike Tvs Sport Bajaj CT 100 with 95km in 1 litre | Patrika News
बाइक

Cheapest Best Mileage Bike: इन बाइक्स को खरीदकर नहीं होगी पेट्रोल भरवानें की टेंशन, एक लीटर में चलती हैं 95km

टीवीएस से लेकर बजाज तक देश में कई ऐसी मोटरसाइकिल हैं, जो आपके बजट को संतुलन में रख सकती हैं।

Feb 21, 2022 / 11:03 am

Bhavana Chaudhary

bajaj_ct_100-amp.jpg

Cheapest Best Mileage Bike

Cheapest Best Mileage Bikes: अगर आप एक बाइक खरीदनें का मन बना रहे हैं, और ईंधन की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की सूची। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि माइलेज भारतीयों के लिए वाहन खरीदनें का एक महत्वपूर्ण मानदंड है, जिसे बाइक खरीदते समय ध्यान में रखा जाता है। आइए एक नजर डालते हैं, बेस्ट माइलेज बाइक की सूची पर:

 

Bajaj CT 100


बजाज CT 100 एक जबरदस्त माइलेज देने वाली बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत भारत में 52,510 से शुरू होती है, इस बाइक को 6 रंगों में उपलब्ध कराया गया है। बजाज CT 100 में 102cc का BS6 इंजन दिया गया है, जो 7.79 bhp की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो इस मोटरसाइकिल के लिए 89.5 से 95kmpl तक के माइलेज का दावा किया जाता है।

 

 

Bajaj Platina


बजाज प्लेटिना 100 की शुरुआती कीमत भारत में 52,861 रुपये है, यह 4 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 63,541 रुपये तय की गई है। बजाज प्लेटिना 100 में 102cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 75 से 90Kmpl तक का माइलेज देने के लिए जानी जाती है।

 


ये भी पढ़ें : माइलेज की बाप है Maruti की यह कार, एक बार पेट्रोल भरवाकर कर सकते हैं 26kmpl का सफर

 

 

Tvs Sport


टीवीएस स्पोर्ट की शुरुआती कीमत भारत में 57,967 रुपये से शुरू होती है, यह 2 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है, जिसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 63,176 रुपये तय की गई है। TVS की इस बाइक में 109.7cc का इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, टीवीएस स्पोर्ट उन ग्राहकों के लिए एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो एक किफायती मूल्य टैग के साथ हल्के वजन की सवारी की तलाश में हैं। यह बाइक करीब 73 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।



Home / Automobile / Bike / Cheapest Best Mileage Bike: इन बाइक्स को खरीदकर नहीं होगी पेट्रोल भरवानें की टेंशन, एक लीटर में चलती हैं 95km

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो