scriptJawa Perak और Royal Enfield Thunderbird 500X में कौन करेगा सड़कों पर राज, जानें यहां | comparison between Jawa Perak and Royal Enfield Thunderbird 500X | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Jawa Perak और Royal Enfield Thunderbird 500X में कौन करेगा सड़कों पर राज, जानें यहां

Royal Enfield Thunderbird 500X के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का disc ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240

नई दिल्लीNov 27, 2018 / 04:29 pm

Pragati Bajpai

bikes

Jawa Perak और Royal Enfield Thunderbird 500X में कौन करेगा सड़कों पर राज, जानें यहां

नई दिल्ली: Jawa Motorcycles ने 44 साल के बाद भारत में वापसी की है। कंपनी ने Jawa और Jawa 42 के साथ अपनी नई क्रूजर बाइक Jawa Perak को भी लॉन्च किया है। यह बाइक अभी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। और न ही कंपनी ने अभी इसकी कोई भी जानकारी दी है। हम इस बाइक के फीचर्स का Royal Enfield Thunderbird 500X के फीचर्स से तुलना करने जा रहे हैं।

फीचर्स- Jawa Motorcycles ने अपनी स्टाइलिश क्रूजर Jawa Perak में एक सीट दिया है, जिससे यह कंपनी की दूसरी बाइक्स के बदले आसानी से पहचानी जा सकती है। वहीं, Royal Enfield Thunderbird 500X में 2 सीटिंग अरेंजमेंट दी गई है, जो एक बड़ा अंतर है। हालांकि, स्टाइल के मामले में Jawa Perak, Royal Enfield Thunderbird 500X पर भारी पड़ सकती है।

पॉवर और परफार्मेंस- Jawa Perak में पावर के लिए में 334cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर,4-स्ट्रोक, DOHC इंजन दिया है, जो 30.4PS का मैक्सिमम पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

वहीं, Royal Enfield Thunderbird 500X में पावर के लिए में 449cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 5250rpm पर 27.5PS का मैक्सिमम पावर और 4000rpm पर 41.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

अभी खरीद लें Toyota की कारें, कंपनी ने किया कीमत बढ़ाने का ऐलान

Brake- Jawa Perak के फ्रंट और रियर में ABS फीचर के साथ Disc ब्रेक दिया गया है। वहीं, Royal Enfield Thunderbird 500X के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का disc ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का disc ब्रेक लगा है।

कीमत- Jawa Motorcycles के Jawa Perak की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,89,000 रुपये है। वहीं, Royal Enfield Thunderbird 500X की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है।

Home / Automobile / Jawa Perak और Royal Enfield Thunderbird 500X में कौन करेगा सड़कों पर राज, जानें यहां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो