scriptमोटरसाइकिल के एयर फिल्टर को न करें इग्नोर, आसान स्टेप्स में घर बैठे करें साफ | Easy steps to clean air filter of motorcycle at home | Patrika News

मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर को न करें इग्नोर, आसान स्टेप्स में घर बैठे करें साफ

locationनई दिल्लीPublished: Jan 23, 2023 03:22:17 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

मोटरसाइकिल में कई अहम पार्ट्स होते हैं। इन्हीं में से एयर फिल्टर भी एक है। मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर को बहुत से लोग इग्नोर कर देते हैं, पर ऐसा करना आगे जाकर परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में इसे साफ रखा ज़रूरी होता है।

motorcycle_air_filter_cleaning.jpg

Motorcycle air filter cleaning

मोटरसाइकिल कई पार्ट्स से मिलकर बनी होती है। मोटरसाइकिल की प्रोसेस को सही तरह से बनाए रखने के लिए ज़रूरी है इसके सभी पार्ट्स सही कंडीशन में बने रहे। मोटरसाइकिल के छोटे-बड़े सभी पार्ट्स बहुत अहम होते हैं और सभी की केयर भी बहुत ज़रूरी होती है। इन्हीं पार्ट्स में से एक है एयर फिल्टर (Air Filter)। इसका काम एयर के इंजन में फ्लो से पहले उसके सभी खराब अंशों को फिल्टर करना होता है, जिससे इंजन की परफॉर्मेंस में गिरावट न आए। पर कई लोग एयर फिल्टर ध्यान न रखते हुए इसे इग्नोर कर देते हैं। इससे आगे जाकर परेशानी हो सकती है।

माइलेज भी हो सकता है कम

मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर की सही केयर बहुत ज़रूरी है। इसे टाइम टू टाइम साफ करना भी बहुत ज़रूरी होता है। इसकी सफाई न होने पर इसमें गंदगी जमा हो जाती है और इंजन पर बुरा असर पड़ता है। इससे मोटरसाइकिल का माइलेज भी कम होता है।

air_filter_cleaning.jpg


यह भी पढ़ें

भारत में तेज़ी से बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट, 2030 तक हो सकती है 30% हिस्सेदारी

घर बैठे आसान स्टेप्स में करें मोटरसाइकिल का एयर फिल्टर साफ


मोटरसाइकिल का एयर फिल्टर साफ करना मुश्किल प्रोसेस नहीं है। इसके लिए मैकेनिक के पास जाने की भी ज़रुरत नहीं है। घर पर रहकर ही मोटरसाइकिल फिल्टर को आसानी से साफ किया जा सकता है। आइए जानते हैं मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर को घर बैठे साफ करने की आसान स्टेप्स।

1. सबसे पहले मोटरसाइकिल की सीट को खोलकर कर उसके नीचे लगे एयर फिल्टर को बाहर निकालें।
2. इसके बाद एक साफ कपड़े से एयर फिल्टर पर लगी गंदगी झाड़ लें।
3. गंदगी को झाड़ने के बाद एयर फिल्टर पर क्लीनर लगाकर शैम्पू या दूसरे किसी घोल को एयर फिल्टर पर लगाकर ब्रश से साफ करें।
4. साफ करने के बाद एयर फिल्टर को साफ पानी से धो लें और अच्छी तरह से निचोड़ लें।
5. अब एयर फिल्टर को सूखने के लिए रख दें।
6. सूखने के बाद एयर फिल्टर को मोटरसाइकिल में उसकी जगह पर फिट कर दें।

यह भी पढ़ें

Yamaha ने लॉन्च की क्लासिक स्टाइल वाली नई GT150 Fazer मोटरसाइकिल, कीमत होगी इतनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो