scriptHonda Activa को टक्कर देने Hero MotoCorp की बड़ी तैयारी! आ रहा है ये नया स्कूटर, लीक हुई सभी जानकारी | Hero MotoCorp New Maestro Xoom launches rival honda activa | Patrika News
बाइक

Honda Activa को टक्कर देने Hero MotoCorp की बड़ी तैयारी! आ रहा है ये नया स्कूटर, लीक हुई सभी जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक Hero MotoCorp के नए Maestro Xoom स्कूटर को LX, VX और ZX वेरिएंट में लाया जाएगा। ICAT (International Centre for Automotive Technology) की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है।

नई दिल्लीJan 21, 2023 / 10:26 am

Bani Kalra

hero_maestro_xoom.jpg

Hero Maestro Xoom: भारत में स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा(Honda Activa) इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है और काफी लंबे समय से इस स्कूटर का मुकाबला करने के लिए कोई दूसरा स्कूत्रेर इस समय बाजार में उपलब्ध ही नहीं है । अब ऐसे में Hero MotoCorp अब बड़ी तैयारी के मूड में है। कंपनी अपने नए Maestro Xoom स्कूटर को नया अवतार में ला रही है जोकि न सिर्फ फीचर्स लोडेड होगा बल्कि डिजाइन के मामले में भी आपको पसंद आ सकता है।

इस स्कूटर के बारे में बाजार में पिछले साल से ही खबरें आ रही हैं । लेकिन अब इसकी कुछ डिटेल्स लीक हो चुकी हैं, जिससे इस नए मॉडल के बारे में काफी कुछ पता चला है। आइये जानते हैं नए Maestro Xoom स्कूटर के बारे में…


मिल सकते हैं ये फीचर्स

team-bhp की रिपोर्ट के मुताबिक Hero MotoCorp के नए Maestro Xoom स्कूटर को LX, VX और ZX वेरिएंट में लाया जाएगा। ICAT (International Centre for Automotive Technology) की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है। नया मॉडल मौजूदा Maestro Edge से थोड़ा बड़ा होगा। नए Maestro Xoom की लम्बाई 1,881 mm, चौड़ाई 731 mm और हाईट 1,117 mm होगी, इसके अलावा इसका व्हीलबेस 1,300 mm होगा।

यह भी पढ़ें: 30km की माइलेज और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ जल्द लॉन्च होंगी ये नई CNG कारें


नए Maestro Xoom में बड़ा LED हेडलैंप मिलगा जोकि X-shaped LED डे लाइट रनिंग लाइट्स से लैस होगा। इसके अलावा इसमें टेललैंप भी X-shaped graphic के साथ आएगा । नए मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इंजन की बात करें तो नए Maestro Xoom में 110.9cc का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलेगा जोकि 8.04 BHP की पावर और 8.70 Nm का टॉर्क देगा। नया इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस होगा। कंपनी नए मॉडल को कभी भी लॉन्च कर सकती है।

Home / Automobile / Bike / Honda Activa को टक्कर देने Hero MotoCorp की बड़ी तैयारी! आ रहा है ये नया स्कूटर, लीक हुई सभी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो