ऑटोमोबाइल

इस महीने से शुरू होगी Java की डुअल चैनल ABS बाइक्स की डिलीवरी

Java की बाइक्स इसी महीने से होंगी डिलीवर
पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी लॉन्च
अब जून में शुरू की जाएगी इनकी डिलीवरी

नई दिल्लीJun 22, 2019 / 04:59 pm

Vineet Singh

इस महीने से शुरू होगी Java की डुअल चैनल ABS बाइक्स की डिलीवरी

नई दिल्ली: पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च होने के बाद जावा बाइक ( jawa bike ) इस महीने से अपनी डुअल चैनल एबीएस ( abs ) बाइक्स की डिलीवरी शुरू करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ जावा बाइक्स पर 3 से 6 महीने तक का वोटिंग पीरियड दिया जा रहा है। लेकिन अब इस बाइक की पहली खेप की डिलीवरी शुरू होने जा रही है।
हमेशा महकता रहेगा आपकी कार का केबिन, बस हफ्ते में एक बार करें ये काम

जानकारी के मुताबिक जावा जून 2019 के आखिरी हफ्ते से डुअल एबीएस बाइक्स की डिलीवरी करना शुरू कर रही है। जावा बाइक्स को महिंद्रा के पीथमपुर प्लांट में बनाया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि कितनी जावा बाइक्स अभी तक बनाई जा चुकी हैं।

आपको बता दें कि इस साल के आखिर तक कंपनी अपनी बॉबर स्टाइल बाइक जावा पेराक लांच करने जा रही है। पेराक में 334सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 30 पीएस की पावर और 31 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। पेराक की खासियत होगी कि इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ पिरेली का टायर्स मिलेंगे, वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये होगी।
लॉन्च होने वाली है नई Mahindra Scorpio, पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल होगी ये SUV

जावा स्टैंडर्ड और जावा 42 मॉडल्स में उपलब्ध है। दोनों ही बाइक्स में 293सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है, जो 27 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं जावा का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 37.5 किमी प्रति लीटर है और दोनों बाइक्स में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन मिलते हैं। जावा की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये और जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपये है। वहीं डुअल एबीएस के साथ यह कीमत 1.72 लाख रुपये और 1.64 लाख रुपये है।

Home / Automobile / इस महीने से शुरू होगी Java की डुअल चैनल ABS बाइक्स की डिलीवरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.