27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2020 Triumph Street Triple RS होगी 25 मार्च को लॉन्च, इस मामले में BS4 वेरिएंट से है अलग

ये बाइक बड़े बदलावों के साथ लॉन्च की जाने वाली है। इन बदलावों के बाद बाइक पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गई है।

2 min read
Google source verification
2020 Triumph Street Triple RS

2020 Triumph Street Triple RS

नई दिल्ली: दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Triumph आगामी 25 मार्च को भारत में अपनी 2020 Triumph Street Triple RS बाइक को लॉन्च ( Triumph Street Triple RS Launch ) करने जा रहा है। ये बाइक बड़े बदलावों के साथ लॉन्च की जाने वाली है। इन बदलावों के बाद बाइक पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गई है। आपको बता दें कि देश भर में 1 अप्रैल से BS6 नॉर्म्स लागू किए जाने वाले हैं। ऐसे में कंपनी ने इस बाइक को BS6 इंजन से अपडेट कर दिया है।

2020 Hyundai Creta पाकर खुश हुए शाहरुख़ खान, कंपनी ने किया डिलीवर

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो कंपनी इस बाइक में 765 cc का इन-लाइन ट्रिपल इंजन ऑफर कर सकती है जो 11,750 rpm पर 121 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,350 rpm पर 79 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई बाइक मौजूदा बाइक से स्टाइल के मामले में काफी अलग होगी। इस बाइक की हेडलाइट पर इस बार आइब्रो एलईडी डीआरएल ( LED DRL ) लाइन देगी। इस के साथ ही बाइक में नया TFT इस्ट्रूमेंट कंसोल, नये बॉडी पैनल्स, फ्लाइस्क्रीन, साइड पैनल्स, सीट काउल और बेली पैन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस बाइक का वजह 187 किलोग्राम है।

2020 Hyundai Creta Vs Kia Seltos : यहां पढ़ें दोनों कारों का कंपैरिजन और जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

कीमत

कीमत ( Triumph Street Triple RS Price in India ) ( Triumph Street Triple RS 2020 Price in India ) की बात करें तो ऐसी उम्म्मीद लगाईं जा रही है कि भारत में इस बाइक की कीमत 11.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) हो सकती है।