
John Abraham Bike
नई दिल्ली: हाल ही में आई फिल्म ' बाटला हाउस ' में धाकड़ पुलिस अफसर का किरदार निभाने वाले जॉन अब्राहम ( John Abraham ) आज 47 साल के हो गए हैं। आपको बता दें कि जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को हुआ था। जॉन अब्राहम बॉलीवुड ( Bollywood ) में एक्टिंग के साथ साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन में भी हाथ आज़मा चुके हैं और लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। जॉन को बाइकिंग का शौक है और उनके पास बाइक्स का एक बड़ा कलेक्शन है लेकिन उनके इस कलेक्शन में एक ऐसी बाइक शामिल है जो भारत में शायद उनको छोड़कर किसी एक्टर के पास नहीं है। तो चलिए जानते हैं कौन सी है ये बाइक और क्या है इसकी खासियत।
जॉन के पास यामाहा की वीमैक्स है और ये बाइक यामाहा की ये सबसे ज्यादा ताकतवर बाइक्स में से एक है। जॉन भारत में यामाहा के ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए उनके पास यामाहा की ये खास बाइक ( yamaha 1700 cc vmax 60th ) मौजूद है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1679 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 9000 आरपीएम पर 197.3 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 5 गियर बॉक्स वाली ये बाइक 221 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इंजन काफी बड़ा है, जिस कारण ये बाइक 8 से 12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
यामाहा वीमैक्स में एलॉय व्हील , ड्यूल हाइड्रोलिक पावर ब्रेक और 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन लगभग 310 किलो है। ये बाइक सिर्फ 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी किमी की रफ्तार पकड़ सकती है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस दमदार बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 29 लाख रुपये है और इस कीमत में आप लगभग 15 या उससे ज्यादा रॉयल एनफील्ड की बुलेट खरीद सकते हैं।
Updated on:
18 Dec 2019 09:43 am
Published on:
17 Dec 2019 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
